घटनास्थल पर पड़ी बदमाशों की बाइक.
नई दिल्ली:
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच इनकाउंटर में स्नैचिंग करने वाले अनिल और अरुण नाम के दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले एएनआई की महिला पत्रकार को निशाना बनाया था. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से 12 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस ने एक बाइक बरामद कर ली है.
यह इनकाउंटर शुक्रवार को बारापुला रोड पर सुबह-सुबह हुआ. दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस के साथ उनका इनकाउंटर हुआ.
बदमाश स्नेचिंग की दर्जनों वारदातों में शामिल रहे हैं. वे सफेद रंग की अपाचे बाइक से वारदातें करते थे. दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं