विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2018

दिल्ली : युवती ने दाती महाराज और उसके चेलों पर लगाया बार-बार बलात्कार करने का आरोप

दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में 25 वर्षीय युवती ने दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

दिल्ली : युवती ने दाती महाराज और उसके चेलों पर लगाया बार-बार बलात्कार करने का आरोप
एक युवती ने दाती महाराज और उनके चेलों पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
  • दाती महाराज और उनके चेलों पर बार-बार बलात्कार करने का आरोप
  • एक अन्य महिला अनुयायी युवती को महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी
  • युवती दो साल पहले आश्रम से भाग गई थी और लंबे समय तक अवसाद में थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: राजस्थान की निवासी एक पच्चीस वर्षीय युवती ने स्वयंभू बाबा दाती महाराज और उसके चेलों पर उसके साथ बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में युवती ने रविवार को दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दी है. युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक दशक से महाराज की अनुयायी थी. लेकिन महाराज और चेलों द्वारा बार-बार बलात्कार किए जाने के बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गई थी.

यह भी पढ़ें : आसाराम टॉर्च जलाकर चुनता था लड़कियां

युवती ने आरोप लगाया है कि बाबा की एक अन्य महिला अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी. मना करने पर धमकाती थी कि वह सभी से कहेगी कि पीड़िता अन्य चेलों के साथ भी यौन संबंध बनाती है. वह करीब दो साल पहले आश्रम से भाग गई थी और लंबे समय से अवसाद में थी. अवसाद से उबरकर उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई और उनके साथ पुलिस को शिकायत दी है.

VIDEO : कोर्ट ने आसाराम को कहा ''शैतान''

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़िता से भेंट कर कहा कि उसे पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए. मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दाती महाराज द्वारा कथित रूप से बलात्कार की शिकार हुई युवती से मिली. लड़की की कहानी बेहद डरावनी है. ऐसा लगता है कि वह भीषण प्रताड़ना से गुजरी है. उसकी जान को खतरा है. दिल्ली पुलिस को उसे तुरंत सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा है. दाती महाराज को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com