विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2018

DCW ने दिया नोटिस, दाती महाराज को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही दिल्ली पुलिस?

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से बलात्कार के आरोपी स्वयंभू बाबा दाती महाराज को गिरफ्तार नहीं किए जाने का कारण पूछा

DCW ने दिया नोटिस, दाती महाराज को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही दिल्ली पुलिस?
दाती महाराज को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है.
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया और उनसे बलात्कार के आरोपी स्वयंभू बाबा दाती महाराज को गिरफ्तार नहीं किए जाने का कारण बताने के लिए कहा है.

महिला ने आरोप लगाया था कि दिल्ली और राजस्थान में दाती महाराज के आश्रमों में उसका यौन उत्पीड़न किया गया और उसने अपनी शिकायत में स्वयंभू बाबा के दो पुरुष शिष्यों के भी नाम लिए थे. डीसीडब्ल्यू ने हाल में बाबा को गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें : इस वजह से दिल्ली हाईकोर्ट ने दाती महाराज रेप मामला क्राइम ब्रांच से लेकर CBI को सौंपा...

आयोग ने एक बयान में दिल्ली पुलिस को उसे (दाती महाराज) को गिरफ्तार नहीं किए जाने का कारण बताने के लिए कहा. महाराज को गिरफ्तार नहीं किए जाने के निर्णय को मंजूरी देने वाले अधिकारियों के नामों और पदों की भी जानकारी देने के लिए कहा गया है.

VIDEO : पाली आश्रम में 22 लड़कियों के बयान दर्ज

बयान में कहा गया है कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि संबंधित जांच अधिकारियों की आरोपी के साथ सांठगांठ है. यह आवश्यक है कि इस तरह के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसमें कहा गया है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए कृपया 10 अक्टूबर तक उपर्युक्त जानकारी और कार्रवाई किए जाने संबंधी एक रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महिला के घर में जबरन घुसा BJP का नगर सेवक, छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार
DCW ने दिया नोटिस, दाती महाराज को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही दिल्ली पुलिस?
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Next Article
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com