विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2022

दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर बुजुर्ग ससुर की पिटाई करते हुए CCTV में कैद

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे वर्दी के गुमान में महिला ने अपने ससुर को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए, वह भी लोकल पुलिस के सामने

दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर बुजुर्ग ससुर की पिटाई करते हुए CCTV में कैद
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एक महिला सब इंस्पेक्टर अपने बुजुर्ग ससुर की पिटाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे वर्दी के गुमान में महिला ने अपने ससुर को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए, वह भी लोकल पुलिस के सामने. दिल्ली पुलिस भी तमाशा देखती रही लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया.

सीसीटीवी फुटेज में महिला सब इंस्पेक्टर के साथ दिख रही महिला इसकी मां है. वह अपनी बेटी का साथ देने के लिए उसके साथ पहुंची थी. यह घटना दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके की है और महिला एसआई डिफेंस कॉलोनी थाने में तैनात है. 

बुजुर्ग दंपति का अपनी बहू के साथ कोर्ट में केस चल रहा है. आरोप है कि रविवार को महिला पुलिस कर्मी अपनी मां के साथ आई और ससुर के साथ मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस कर्मी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: