विज्ञापन

दिल्‍ली: हत्‍या के 6 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मर्डर केस, खंगाले 80 से ज्‍यादा सीसीटीवी

शाहदरा मर्डर को लेकर पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे 80 सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई और छह घंटे में मामले को सुलझा लिया गया.

दिल्‍ली: हत्‍या के 6 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मर्डर केस, खंगाले 80 से ज्‍यादा सीसीटीवी
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के पुराना सीलमपुर इलाके में पुलिस ने महज छह घंटे में एक हत्‍याकांड का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की. साथ ही पुलिस ने दो नाबालिकों सहित पांच आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि हमलावर ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए 80 सीसीटीवी कैमरों की जांच की. 

सीपी शाहदरा प्रशांत प्रिय गौतम के मुताबिक, 12 और 13 जनवरी की दरमियानी रात को यह वारदात हुई. इसे लेकर कृष्‍णा नगर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायतकर्ता उस्‍मान ने बताया कि रात करीब दो बजकर 10 मिनट में पर वह और उसका दोस्‍त सरताज अपने परिचित जीशान से मिलकर लौट रहे थे. शांति मोहल्‍ले के बाद तीन-चार अज्ञात लड़कों के एक ग्रुप से उनका सामना हुआ. 

आरोपियों ने किया हमला: शिकायतकर्ता

उसने पुलिस को बताया कि लड़कों ने आक्रामक व्यवहार दिखाते हुए सवाल किया कि वे रात में क्यों घूम रहे हैं और उन पर हमला कर दिया. शोर सुनकर आसपास के कुछ मजदूरों ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद हमलावर भाग गए. इसके बाद सरताज ने अपने दोस्त मोबीन को बुलाया. वह सहायता के लिए कुछ लोगों के साथ पहुंचा और सबने मिलकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी. सभी हमलावर एक चाय की दुकान पर मिले. दोनों ग्रुपों के बीच उनसे फिर तीखी बहस हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान, हमलावरों में से एक ने चाकू लहराया और सरताज के सीने में वार कर दिया. 

गंभीर रूप से घायल होने से मौत: पुलिस

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सरताज को अस्‍पताल ले गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई. 13 जनवरी को कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई. 

पुलिस की जांच में पता चला कि पांच लड़के हत्याकांड में शामिल हैं. घटनास्थल के आसपास लगे 80 सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई और आखिरकार सभी पांच आरोपी राजा, युसूफ, उमेश और दो नाबालिग पकड़ लिए गए. पुलिस के मुताबिक घटना वाली रात आरोपी शराब पार्टी कर रही थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com