(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
डकैती और हत्या के मामले में आठ साल से वांछित अपराधी को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह 2010 से गिरफ्तारी से बचता आ रहा था. अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने बताया कि आरोपी की पहचान बाबू खान के रूप में की गयी है. वह बिहार का रहने वाला है और उसे अशोक नगर इलाके से सोमवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि उसके पास से देशी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. उपायुक्त ने बताया कि खान के 2004 में कीर्ति नगर में हुए डकैती में शामिल रहने का आरोप है. डकैती में खान और उसके चार सहयोगियों ने एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
VIDEO : घोड़े पर चढ़ने पर हत्या की जाएगी?
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : घोड़े पर चढ़ने पर हत्या की जाएगी?
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं