विज्ञापन

जयपुर के बाद दिल्ली में रफ्तार का कहर, राजेंद्र नगर में लोगों को मारी टक्कर; 5 UPSC स्टूडेंट घायल

पहले राजस्थान के जयपुर में कार सवार ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. अब दिल्ली में भी एक कार ने 6 लोगों पर कार चढ़ा दी.

जयपुर के बाद दिल्ली में रफ्तार का कहर, राजेंद्र नगर में लोगों को मारी टक्कर; 5 UPSC स्टूडेंट घायल
नई दिल्ली:

नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने की वजह से देश में रोजाना कई हादसे होते हैं, इन दर्दनाक हादसों से लोगों के घरों में ऐसा मातम पसरता है कि जिसकी दर्दनाक यादें लोग चाहकर भी भूल नहीं पाते. इसलिए लोगों को नशे में गाड़ी ना चलाने की सलाह दी जाती है, मगर इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं लेते. अब देश की राजधानी में नशे में गाड़ी चला रहे शख्स ने 6 लोगों को कार से टक्कर मार दी. दिल्ली का ओल्ड राजेंद्र नगर इलाका, जहां हर गली-नुक्कड़ पर सिविल सेवा के सपने संजोने के लिए देशभर से यहां आते हैं, वो मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना. शाम करीब छह बजे, जब सूरज ढलान पर था और सड़कें रोजाना जैसे ही चहल-पहल थीं, तभी नशे में धुत एक शख्स ने कार से छह लोगों को कुचल दिया. इनमें से 5 वो मेहनती अभ्यर्थी थे, जो दिन-रात पढ़ाई में जुटे थे ताकि देश की सेवा का सपना पूरा कर सकें. 

Latest and Breaking News on NDTV

नशे में डूबे शख्स की वजह से 6 लोग घायल

पुलिस ने बताया कि इस हादसे का विलेन प्रेम कुमार (45) है, जो शराब के नशे में लोगों को टक्कर मारी. ‘ब्रेथ एनाइलइजर टेस्ट' ने उसकी सच्चाई उजागर कर दी—वह नशे में डूबा हुआ था. पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने कहा, "उसकी मेडिकल जांच चल रही है, सच सामने आ जाएगा." मगर सच ये भी है कि उसकी लापरवाही ने छह जिंदगियों को अस्पताल के बिस्तर पर पहुंचा दिया. नशे में धुत शख्स ने अपनी कार से जिन लोगों को टक्कर मारी, उनमें लोकेश, बेबी, शिवम, हर्षिता, स्टीफन और विपुल शामिल है. इनमें से पांच सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे.

पुलिस ने इस मामले में क्या कुछ बताया

किताबों में खोए ये युवा उस शाम शायद कोचिंग से लौट रहे थे या किसी छोटे से ब्रेक पर निकले थे, मगर किसे पता था कि सड़क पर नशे में धुत शख्स की वजह से वो घायल हो जाएंगे. गनीमत ये रही कि सभी को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. अच्छी खबर ये कि पांच की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द छुट्टी मिल सकती है, पर एक अभी भी एक शख्स को और इलाज की जरूरत है. पुलिस उपायुक्त ने खुलासा किया कि प्रेम कुमार पेशे से ड्राइवर है और उस वक्त अपने नियोक्ता की कार चला रहा था. नशे में गाड़ी चलाने की उसकी ये हरकत कितनों के लिए मुसीबत बन गई! उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया और अब कानून अपना काम कर रहा है. 

ओल्ड राजेंद्र नगर की तंग सड़कें, जहां हर कदम पर मेहनत और उम्मीद की गूंज सुनाई देती है, आज एक सबक चीख रही हैं. नशा न सिर्फ एक शख्स को बर्बाद करता है, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी छीन लेता है. ये महज कोई घटना नहीं, बल्कि एक चेतावनी है—कि सड़कों पर लापरवाही की कोई जगह नहीं.

Latest and Breaking News on NDTV

जयपुर में तेज रफ्तार के कहर ने ली 2 लोगों की जान

जयपुर में भी तेज रफ्तार कहर देखने को मिला, जहां नाहरगढ़ थाना इलाके में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने सड़क पर जिस किसी को सामने पाया, उसे रौंदते हुए चला गया. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक राहगीर और अन्य वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि नियंत्रण खोते ही कई लोगों को कुचल दिया गया. कार ने कई राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भी चपेट में ले लिया. हादसे की सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना पुलिस और दुर्घटना थाना उत्तर की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: