दिल्ली में एक 30 वर्षीय महिला को अपनी बहन के चेहरे पर गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला सोनू पर हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं. शास्त्री पार्क थाने में यह मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, बड़ी बहन सोनू ने अपनी छोटी बहन, जिसका नाम सुमाइला है, के सिर पर पिस्तौल के बट से हमला किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोनू को शक था कि सुमाइला का उसके पति के साथ अफेयर है. यह दोंनों बहनें पूर्वोत्तर दिल्ली के शास्त्री पार्क में बुलंद मस्जिद इलाके में रहती हैं.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने बताया कि 20 वर्षीय सुमाइला ने पुलिस से शिकायत की कि उसकी बड़ी बहन ने बुधवार की शाम को करीब साढ़े छह बजे देशी पिस्तौल से उसे गोली मारकर उसकी जान लेने की कोशिश की.
टिर्की ने बताया कि छर्रे सुमाइला के चेहरे पर लगे. इसके बाद सोनू ने पिस्तौल के बट से उसके सिर पर कई बार वार किए.
शिकायत के बाद आरोपी 30 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं