विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

दिल्ली : नाले में मिली सूटकेस में बंद महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही थाना पंजाबी बाग थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया. सूटकेस से बंद एक अज्ञात महिला की लाश करीब 25-30 साल की है.

दिल्ली : नाले में मिली सूटकेस में बंद महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

शहर के पंजाबी बाग पुलिस थाने में बुधवार को करीब 12:36 बजे महात्मा गांधी कैंप, रोड नंबर 77 पंजाबी बाग के पास नाले में एक लाश सूटकेस में मिलने के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई. 

सूचना मिलते ही थाना पंजाबी बाग थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया. सूटकेस से बंद एक अज्ञात महिला की लाश करीब 25-30 साल की है. महिला के शव को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतका की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. 

इस संबंध में एफआईआर संख्या 750/22 यू/एस 302/201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच चल रही है. कई टीमें और सीसीटीवी और अन्य संबंधित पहलुओं को स्कैन कर रही है. 

यह भी पढ़ें -
-- गुजरात में कांग्रेस को दोहरा झटका : न गद्दी मिली, न मिलेगा नेता प्रतिपक्ष का पद!
-- बिहार के जिस IPS की किताब पर बनी नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज़ 'ख़ाकी', उसके खिलाफ दर्ज हुई FIR

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com