Jasprit Bumrah on Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट मैच (IND vs AUS) में सैम कोंस्टास (Sam Konstas vs Jasprit Bumrah) ने धुआंधार बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया था. सैम कोंस्टास ने 65 गेंद पर 60 रनों की धुआंधार पारी खेली. कोंस्टास ने अपनी पारी में दो छक्के और 6 चौके लगाए. कोंस्टास की पारी का सबसे बड़ा आकर्षण बुमराह के खिलाफ दो छक्के लगाना रहा और साथ ही एक ओवर में 18 रन बटोरना रहा था. कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ रैंप शॉट मारकर छक्का भी लगाया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. कोंस्टास और बुमराह के बीच दिलचस्प जंग ने मेलबर्न टेस्ट मैच को रोमांच के चरम पर पहुंचा दिया. ऐसा काफी कम देखने को मिलता है जब कोई बल्लेबाज बुमराब के खिलाफ इस तरह से आक्रमक बल्लेबाजी करेगी. लेकिन कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ धुआंधार आंदाज में बल्लेबाजी कर हर किसी को चकित कर दिया.
वहीं, अब बुमराह ने कोंस्टास को लेकर बयान दिया है और माना है कि उसे टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी की. 7 क्रिकेट के साथ बात करते बुए बुमराह ने कोंस्टास को लेकर अपनी राय दी है.
जसप्रीत बुमराह ने 19 साल के कोंस्टास की बल्लेबाजी को लेकर कहा, "मैंने इसका बहुत ज्यादा अनुभव किया है. मैंने 12 साल से भी ज्यादा समय तक टी20 क्रिकेट खेला है और सैम कोंस्टास के खिलाफ गेंदबाजी काफी दिलचस्प अनुभव रहा. मुझे लगा कि मैं गेम में हूं और कभी महसूस नहीं किया कि मैं विकेट लेने से दूर हूं."
बुमराह ने आगे कहा, "शुरुआत में मुझे लगा कि मैं पहले दो ओवर में मैं उसे 6-7 बार आउट कर सकता था. इसी तरह क्रिकेट चलता है.. कभी यह काम करता है और कभी नहीं. मैं अलग-अलग चुनौतियों को पसंद करता हूं और हमेशा नए चैलेंज के लिए तैयार रहता हूं."
नए चैलेंज के लिए तैयार
बुमराह ने अपने बयान में सीधे तौर पर कहा है कि वो नए चैलेंज के लिए तैयार हैं. यानी अब दूसरी पारी में बुमराह कोंस्टास के खिलाफ किस रणनीति के तहत गेंदबाजी करेंगे. यह देखना अब काफी दिलचस्प होगा.
आस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बुमराह ने कहा कि यहां उन्होंने हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया में हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहा हूं, मैने पहली बार 2018 में यहां टेस्ट खेला था और 2016 में वनडे में पदार्पण किया. यहां काफी चुनौतियां मिलती है क्योंकि विकेट सपाट हैं और नयी गेंद से कूकाबूरा से मदद मिलती है लेकिन बाद में नहीं.' उन्होंने कहा ,‘‘ इसलिये आपकी सटीकता की जांच होती है. मौसम आपकी फिटनेस और धैर्य की परख करता है. एक बार इन चुनौतियों से उबरने के बाद आप बेहतर क्रिकेटर बनते हैं. '
बता देंकि सैम कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ 33 गेंदों का सामना किया और कुल 34 रन बनाए थे. 19 साल के इस युवा बल्लेबाज ने बुमराह के खिलाफ एक ओवर में 14 और 18 रन बनाकर गेंदबाज को चौंका कर रख दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं