राजधानी दिल्ली में 55 वर्षीय महिला को बदमाशों ने गोली मार दी. वारदात उस समय हुई जब महिला अपनी बेटी और पोती के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी. मामला दिल्ली के आउटर नॉर्थ इलाके का है. राजस्थान से ये महिला शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र के प्रकाश विहार में अपनी बेटी के घर आई हुई थी. रात को ये महिला घर के बाहर सोफे पर बैठी हुई थी. दो बदमाश बाइक पर आए और उन्होंने गोली चला दी, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला का नाम संतरा है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी चेक कर रही है. परिवार की मानें तो बदमाश लूट के इरादे से आए थे.
ये Video भी देखें : रेलवे की कमाई में फिर से होने लगी बढ़ोतरी, 5 महीनों में 38 फीसदी मुनाफा बढ़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं