विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2017

देहरादून में किडनी रैकेट में शामिल संदिग्धों के बैंक खाते सीज किए गए

डा अमित कुमार, डा अक्षय कुमार और अस्पताल को लीज पर चलाने वाले राजीव चौधरी की पत्नी अनुपमा के खाते सीज किए गए

देहरादून में किडनी रैकेट में शामिल संदिग्धों के बैंक खाते सीज किए गए
प्रतीकात्मक फोटो.
  • खातों में कुल मिलाकर 74,50,000 रुपये की रकम जमा
  • पांच बैंक खाते अकेले डा अमित कुमार के
  • गुर्दा दान करने वाले दो व्यक्तियों के बयान दर्ज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून: देहरादून जिले के लाल तप्पड इलाके में एक धर्मार्थ अस्पताल में उजागर हुए किडनी रैकेट की जांच में तेजी लाते हुए उत्तराखंड पुलिस ने उन व्यक्तियों के नौ बैंक खातों को बुधवार को सीज कर दिया जिनके नाम मामले में सामने आए हैं.

देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि जांच दल द्वारा विभिन्न बैंकों में सीज किए गए खाते अस्पताल के डा अमित कुमार, डा अक्षय कुमार और इस अस्पताल को लीज पर चलाने वाले राजीव चौधरी की पत्नी अनुपमा के हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में किडनी बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत चार गिरफ्तार

निवेदिता ने बताया कि इन खातों में कुल मिलाकर 74,50,000 रुपये की रकम जमा है और संबंधित बैंक अधिकारियों को इन खातों के जरिए लेन—देन रोकने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें पांच बैंक खाते अकेले डा अमित कुमार के हैं जबकि डा अक्षय कुमार का एक खाता और अनुपमा के तीन बैंक खाते हैं. इन बैंकों की शाखाएं मुबंई और गुरुग्राम में हैं.

VIDEO : मुंबई का किडनी रैकेट

गुर्दा दान करने वाले दो व्यक्तियों और अस्पताल में गुर्दा निकाले जाने के आपरेशन के लिए इंतजार कर रहे दो अन्य व्यक्तियों के बयान भी मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करा दिए गए हैं.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com