- डीएलएफ मॉल की छत पर मिला शव.
 - पीवीआर सिनेमा में काम करता था मृतक.
 - पुलिस मामले की जांच में जुटी.
 
नोएडा के सैक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में पीवीआर की छत पर एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतक की पहचान 48 साल के भूवनचंद्र के रूप में हुई है. भूवनचंद्र दिल्ली के सोनिया विहार का रहने वाला था और पीवीआर सिनेमा में तकनीशियन के पद पर कम कर रहा था.
यह भी पढ़ें- नर्सिंग होम में चल रहा था भ्रूण के लिंग की जांच का गोरखधंधा, छापा मारा तो खुला राज
घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-20 की पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल फॉरेंसिक टीम घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य इक्ट्ठा करने में जुटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- 16 साल की किशोरी के साथ पहले रेप किया फिर लगा दी आग, अब आरोपी पर...
घटना के बारे में ने एसपी सिटी विनीत कुमार जायसवाल ने बताया, "सेक्टर-20 थाना इलाके में एक छत पर एक शव मिला है. मृतक इसी मॉल में पीवीआर में नौकरी करता था. पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुला ली है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मृतक के सिर पर चोट का निशान बताया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या थी या दुर्घटना."