विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2020

CBI का डीआईजी बनकर रौब झाड़ने के आरोप में रेलवे के सीनियर इंजीनियर पर केस दर्ज

सीबीआई ने दिल्ली के बड़ौदा हाउस में काम करने वाले रेलवे के सीनियर सेक्शनल इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज किया है. सीबीआई के मुताबिक ये शख्स सीबीआई का डीआईजी बनकर फोन कर अपने ही सीनियर अफसर को धमका रहा था.

CBI का डीआईजी बनकर रौब झाड़ने के आरोप में रेलवे के सीनियर इंजीनियर पर केस दर्ज
सीबीआई ने आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी कर 2 देशी कट्टे बरामद किए हैं
नई दिल्ली:

सीबीआई ने दिल्ली के बड़ौदा हाउस में काम करने वाले रेलवे के सीनियर सेक्शनल इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज किया है. सीबीआई के मुताबिक ये शख्स सीबीआई का डीआईजी बनकर फोन कर अपने ही सीनियर अफसर को धमका रहा था. सीबीआई के मुताबिक आरोपी का नाम राजीव सिंह है जो दिल्ली के बड़ौदा हाउस में काम करता है,लेकिन वो बीच में बिना बताए कई दिन तक दफ्तर नहीं आया इसे लेकर जब उसके सीनियर अफसरों के उसके खिलाफ कार्रवाई की तो राजीव सिंह ने खुद को सीबीआई का डीआईजी आर आर सिंह बताकर अपने सीनियर अफसर को फोन किया और उसे धमकाया.

इस मामले में सीबीआई ने राजीव सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसके बुलंदशहर और अलीगढ़ के ठिकानों पर छापेमारी की तो 2 देशी कट्टे बरामद किया है. सीबीआई की तरफ से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com