सीबीआई ने दिल्ली के बड़ौदा हाउस में काम करने वाले रेलवे के सीनियर सेक्शनल इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज किया है. सीबीआई के मुताबिक ये शख्स सीबीआई का डीआईजी बनकर फोन कर अपने ही सीनियर अफसर को धमका रहा था. सीबीआई के मुताबिक आरोपी का नाम राजीव सिंह है जो दिल्ली के बड़ौदा हाउस में काम करता है,लेकिन वो बीच में बिना बताए कई दिन तक दफ्तर नहीं आया इसे लेकर जब उसके सीनियर अफसरों के उसके खिलाफ कार्रवाई की तो राजीव सिंह ने खुद को सीबीआई का डीआईजी आर आर सिंह बताकर अपने सीनियर अफसर को फोन किया और उसे धमकाया.
इस मामले में सीबीआई ने राजीव सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसके बुलंदशहर और अलीगढ़ के ठिकानों पर छापेमारी की तो 2 देशी कट्टे बरामद किया है. सीबीआई की तरफ से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं