विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2019

एयर इंडिया की महिला कर्मचारी 8 महीने से लापता, ज्योतिषी के दावे में आकर दिल्ली पुलिस ने रोकी जांच

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लापता महिला की जांच का मामला पिछले आठ महीने से अटका है. क्योंकि ज्योतिषी ने इस मामले में 'महादोष' का हवाला देते हुए कहा है कि 19 अप्रैल को 'महादोष' खत्म होने से पहले इस मामले में कुछ नहीं हो सकता.

एयर इंडिया की महिला कर्मचारी 8 महीने से लापता, ज्योतिषी के दावे में आकर दिल्ली पुलिस ने रोकी जांच
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रतीकात्मक रूप में किया गया है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लापता महिला की जांच का मामला पिछले आठ महीने से अटका है. क्योंकि ज्योतिषी ने इस मामले में 'महादोष' का हवाला देते हुए कहा है कि 19 अप्रैल को 'महादोष' खत्म होने से पहले इस मामले में कुछ नहीं हो सकता. ज्योतिषी की इस बात पर पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है.महिला के लापता होने का यह मामला एयर इंडिया कर्मचारी सुलक्षणा नरुला का है। सुलक्षणा पिछले साल सितंबर से लापता हैं.

इस लापता मामले की जांच दिल्ली अपराध शाखा को सौंपी गई, लेकिन वह अब तक महिला का पता नहीं लगा पाई और उसने ज्योतिषी की सलाह पर 'महादोष' खत्म होने तक इंतजार करना ही मुनासिब समझा. दिल्ली अपराध शाखा के अधिकारी विजय समारिया के निजी ज्योतिषी ने कहा कि इस मामले में 'महादोष' खत्म होने तक कुछ नहीं हो सकता और यह 19 अप्रैल को खत्म होगा.बताया जाता है कि समारिया ने इसके बाद सुलक्षणा के बेटे अनुभव को इस बात के लिए मनाया कि वह अपनी मां की जन्मपत्री उसे दे और इसके बाद उसने उस जन्मपत्री को भी अपने ज्योतिषी को दिखाया. ज्योतिषी ने जन्मपत्री देखने के बाद कहा कि इसमें भी 'महादोष' है.पुलिस अधिकारी अब आश्वस्त है कि वह 20 अप्रैल के बाद किसी भी समय सुलक्षण का पता लगा लेगा.

पुलिस जिस तरीके से मामले को ले रही है, उससे सुलक्षणा का परिवार अचंभित है. यहां तक कि अनुभव को कहा गया कि वह छतरपुर मंदिर में बगलामुखी देवी के समक्ष 'उपस्या' करे. परिवार के लोगों का कहना है कि 58 वर्षीय सुलक्षणा के लापता होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अब तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ. अक्टूबर में यह मामला अपराधा शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन अब तक यह अनसुलझा है.(इनपुट-IANS)

वीडियो- केरल में झाड़ियों से मिला महिला का शव 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com