तेलंगाना में एक एक शख्स पर भयावह हमला करने का मामला सामने आया है. तेलंगाना के एक व्यक्ति पर सोमवार को भूमि विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से बेरहमी से हमला किया गया. पीड़ित व्यक्ति की पहचान जगतियाल के मार्कंडेय कॉलोनी के रहने वाले किशन के रूप में हुई है, जिसका अनंतराम के रहने वाले के लक्ष्मण के साथ जमीन का विवाद चल रहा है.
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर कुल्हाड़ी से हमला, ASI की मौत
जगतियाल जिले के पुलिस अधीक्षक सिंधु शर्मा ने एएनआई को बताया कि, 'लक्ष्मण और किशन के बीच भूमि विवाद था क्योंकि लक्ष्मण ने पांच साल पहले किशन से जमीन खरीदी थी और जमीन विवादित थी. सोमवार तड़के दोनों के बीच बहस के बाद लक्ष्मण ने किशन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
पति ने कुल्हाड़ी से किया वार, खून से लथपथ महिला मांगती रही मदद, पड़ोसी बनाता रहा वीडियो
उन्होंने कहा कि 'आरोपी मौके से भाग गया. पीड़ित किशन को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है.'
जब दिल्ली मेट्रो में एक महिला ने कुल्हाड़ी से दूसरी महिला यात्री पर किया वार करने का प्रयास...
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें बनाई गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं