दिल्ली पुलिस ने शूटरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है
नई दिल्ली:
दिल्ली में लगातार हो रही गैंगवार के बाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजधानी दिल्ली में आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जो विभिन्न गिरोहों के शार्प शूटर हैं और ग्रेटर नोएडा के एक व्यापारी की हत्या करने के लिए एकजुट हुए थे.
अतिरिक्त डीसीपी.एक (दक्षिण) चिन्मय बिस्वाल ने आज बताया कि हरि राम, चेन पाल गुर्जर, संदीप कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार , चमन प्रकाश, मनीष खारी और बिजेंद्र को दक्षिणी दिल्ली के रुचि विहार से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि इन सभी को पुलिस को मिली इस सूचना पर गिरफ्तार किया गया कि अंतरराज्यीय गिरोह के कुछ सदस्य ग्रेटर नोएडा के एक होटल व्यापारी की हत्या करने के लिए ‘सुपारी’ ले रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान चैक पोस्ट पर पुलिस ने जब इन्हें गाड़ी से उतरकर जांच के लिए कहा तो कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी का पीछा करके कार के टायरों में गोली मार कर टायरों को पंचर कर दिया. जब जाकर ये शूटर गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने बताया कि इनमें से दो शूटर विभिन्न गैंग के हैं और कई मामलों में वांछित चल रहे थे.
पुलिस का दावा है कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों से हो रही गैंगवार की घटनाओं को सुलझाने में ये शूटर काफी मददगार साबित होंगे.
(इनपुट भाषा से भी)
अतिरिक्त डीसीपी.एक (दक्षिण) चिन्मय बिस्वाल ने आज बताया कि हरि राम, चेन पाल गुर्जर, संदीप कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार , चमन प्रकाश, मनीष खारी और बिजेंद्र को दक्षिणी दिल्ली के रुचि विहार से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि इन सभी को पुलिस को मिली इस सूचना पर गिरफ्तार किया गया कि अंतरराज्यीय गिरोह के कुछ सदस्य ग्रेटर नोएडा के एक होटल व्यापारी की हत्या करने के लिए ‘सुपारी’ ले रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान चैक पोस्ट पर पुलिस ने जब इन्हें गाड़ी से उतरकर जांच के लिए कहा तो कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी का पीछा करके कार के टायरों में गोली मार कर टायरों को पंचर कर दिया. जब जाकर ये शूटर गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने बताया कि इनमें से दो शूटर विभिन्न गैंग के हैं और कई मामलों में वांछित चल रहे थे.
पुलिस का दावा है कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों से हो रही गैंगवार की घटनाओं को सुलझाने में ये शूटर काफी मददगार साबित होंगे.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं