विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

ज़िंबाब्वे के गेंदबाज़ ब्रायन विट्टोरी पर गिरी आईसीसी की गाज

ज़िंबाब्वे के गेंदबाज़ ब्रायन विट्टोरी पर गिरी आईसीसी की गाज
जिम्‍बाब्‍वे के तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: ज़िंबाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्रायन विटोरी को आईसीसी ने ग़लत गेंदबाज़ी एक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी करते पर पाबंदी लगा दी है। आईसीसी ने विटोरी को एक निर्दलीय कमेटी द्वारा जांच के बाद तुरंत प्रभाव से बैन लगा दिया है।

ज़िंबाब्वे के लिए 19 वनडे खेल चुके विटोरी इससे पहले भी ग़लत गेंदबाज़ी एक्शन की वजह से सुर्ख़ियों में रह चुके हैं। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जनवरी में हुए टी-20 सीरीज़ में भी उनकी बॉलिंग पर सवाल उठा। इसके बाद चेन्नई के टेस्टिंग सेंटर में उनकी सभी गेंदबाज़ी एक्शन आईसीसी नियम के ख़िलाफ़ पाई गई। 2011 में अतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले ब्रायन विटोरी की हाथ हर गेंद फेंकते वक़्त 15 डिग्री से ज़्यादा मुड़ रही थी।

ज़िंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड को विटोरी के ग़लत एक्शन को देखते हुए ही आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप टीम से बाहर रखा था।

हालांकि विटोरी अपने बॉलिंग एक्शन में सुधार कर दोबारा आईसीसी से टेस्ट पास करने के बाद गेंदबाज़ी कर सकते हैं। 25 साल के बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने ज़िंबाब्वे के लिए 4 टेस्ट, 19 वनडे, 11 टी-20 खेले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ज़िंबाब्वे के तेज़ गेंदबाज़, आईसीसी, ग़लत गेंदबाज़ी एक्शन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, ब्रायन विट्टोरी पर पाबंदी, Zimbabwe Fast Bowler, Brian Vitori, Suspect Bowling Action, ICC, Ban On Brian Vitori, ब्रायन विटोरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com