ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में जहाँ 161 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है चकबवा एंड आर्मी| इस लक्ष्य को हासिल करने भारत के लिए सलामी जोड़ी के रूप में शिखर धवन और शुभमन गिल आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर टनाका चिवंगा तैयार...

...रन चेज़...


इसी बीच भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि मोहम्मद सिराज, कुलदीप,प्रसिद्ध,हूडा और अक्षर पटेल के हाथ 1-1 सफ़लता लगी| ऐसे में अब देखना होगा कि मेहमान टीम पिछले मुकाबले की तरह इस मैच को भी क्या 10 विकटों से अपने नाम करते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लेगी? या फिर मेज़बान टीम 161 रनों को डिफेंड करते हुए जीत के स्वाद को चखेगीं|

ऐसे में अभी मेज़बान टीम के लिए सब कुछ सही चल ही रहा था कि कुलदीप यादव की एक अच्छी गेंद ने सिकंदर की बल्लेबाज़ी का अंत कर दिया| हालाँकि उसके बाद शॉन विलियम्स (42) ने एक छोड़ पकड़कर बल्लेबाज़ किया और अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार ले गए| इसी बीच भारतीय कप्तान केएल राहुल ने दीपक हूडा के हाथ बॉल को थमाया और उन्होंने शॉन को पवेलियन की ओर चलता करते हुए अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया| एक समय ऐसा लग रहा था कि जिम्बाब्वे की टीम 200 रनों के स्कोर के पार चली जाएगी लेकिन लगातार विकेट गंवाने और साझेदारी ना बना पाए के कारण पूरी जिम्बाब्वे की टीम 161 रनों पर सिमट गई|

पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया!!! मेज़बान टीम को 161 रनों पर राहुल की सेना ने ऑल आउट कर दिया| इसी बीच शॉन विलियम्स के द्वारा खेली गई 42 रनों की पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ करने मैदान पर आई जिम्बाब्वे की सेना ने तो शुरुआत में 8 ओवरों तक बिना विकेट गंवाए हुए संभलकर बल्लेबाज़ी की लेकिन जैसे ही 9वें ओवर को लेकर सिराज आए वैसे ही विकटों के पतन का सिलसिला शुरू हो गया| जिसके बाद देखते ही देखते टॉप चार बल्लेबाज़ 31 रनों के स्कोर पर पवेलियन की ओर चलते बने| ऐसे में अब टीम को एक साझेदारी की दरकार थी और क्रीज़ पर विलियम्स के साथ इनफॉर्म बल्लेबाज़ सिकंदर रजा (16) बल्लेबाज़ी कर रहे थे| दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 32 रनों की अहम साझेदारी हुई|

38.1 ओवर (1 रन) आउट!! रन आउट!! दूसरा रन लेने के चक्कर में चिवंगा रन आउट हो गए| इसी के साथ ज़िम्बाब्वे की टीम महज़ 161 रनों पर ही सिमट गई| पिछले मैच के मुकाबले आज और भी कम रन बनाए और पूरे 50 ओवर भी खेल नहीं पाए| एक रन तो हुआ लेकिन विकेट चली गई| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को बर्ल ने कवर्स की तरफ पंच किया| पहला रन तेज़ी से भागे| दूसरे की मांग थी लेकिन चिवंगा सुस्त दिखे| दोनों ही बल्लेबाज़ एक ही छोर पर खड़े रह गए| इसी बीच कवर्स से गेंदबाज़ कृष्णा की तरफ थ्रो आया और उन्होंने बेल्स उड़ाते हुए बल्लेबाज़ का काम तमाम कर दिया| यानी अब भारत को जीत के लिए 162 रनों की दरकार होगी| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 2nd ODI: WICKET! Tanaka Chivanga run out (Kuldeep Yadav / Prasidh Krishna) 4 (4b, 1x4, 0x6). ZIM 161/10 (38.1 Ov). CRR: 4.22

37.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब भारत के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि मिसिंग लेग थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| टर्न होती गेंद को लेग साइड पर खेलने गए थे बल्लेबाज़ और पैड्स पर खा बैठे थे बॉल| एक बड़ी अपील हुई थी जिसके बाद अंत में निर्णय बल्लेबाज़ के हक में गया|

37.5 ओवर (0 रन) इस बार मिड ऑन की दिशा में खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका|

37.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर देखने को मिली|

37.3 ओवर (4 रन) चौका! ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेला| फील्डर काफी आगे खड़े हुए थे जिस वजह से बॉल की तेज़ी को जज नहीं कर सके और गेंद उनको बीट करते हुए लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के पार चली गई चार रनों के लिए| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 2nd ODI: Tanaka Chivanga hits Kuldeep Yadav for a 4! ZIM 159/9 (37.3 Ov). CRR: 4.24

37.2 ओवर (1 रन) आउट!!! रन आउट!! 9वां विकेट यहाँ पर मेज़बान टीम ने गंवा दिया!!! टनाका चिवंगा बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| मिड ऑन से उल्टा भागते हुए केएल राहुल ने कैच पकड़ने का प्रयास किया| गेंद तक फील्डर खुद को नहीं पहुंचा सके| बॉल नो मेंस लैंड में जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरा भी लेने भागे| फील्डर सिराज ने वहां पर आकर गेंद को उठाया और कीपर की ओर थ्रो किया| कीपर संजू ने गेंद को पकड़कर सीधा स्टंप्स को लगाया| लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब कीपर ने स्टंप्स पर लगाया तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर ही थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का इशारा| 156/9 जिम्बाब्वे| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 2nd ODI: WICKET! Victor Nyauchi run out (Mohammed Siraj / Sanju Samson) 0 (0b, 0x4, 0x6). ZIM 155/9 (37.2 Ov). CRR: 4.15

37.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट यहाँ पर रायन बर्ल के बल्ले से देखने को मिला!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पूरे ताकत के साथ लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Ryan Burl hits Kuldeep Yadav. ZIM 155/8 (37.1 Ov). CRR: 4.17

टनाका चिवंगा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

36.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! अक्षर पटेल के हाथ लगी उनकी आज की पहली सफलता| एक बार फिर से आर्म बॉल पर बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया और इस बार बोल्ड मारने में कामयाब हो गए| पड़कर काफी तेज़ी के साथ अंदर की तरफ आई गेंद| शरीर के पास से उसे खेलना चाहा लेकिन टर्न से बीट हो गए| बॉल जाकर सीधा ऑफ़ स्टम्प से टकराई और बूम| काफी देर बाद ही सही लेकिन अक्षर के खाते में एक सफलता दर्ज हो गई| पिछले मुकाबले में ब्रैड ने बढ़िया बल्लेबाजी की थी लेकिन इस बार अपनी टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं कर सके| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 2nd ODI: WICKET! Brad Evans b Axar Patel 9 (13b, 1x4, 0x6). ZIM 149/8 (37.0 Ov). CRR: 4.03

36.5 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

36.4 ओवर (0 रन) स्टम्पिंग मिस!! एक आसान सा मौका इस बार कीपर संजू ने गंवा दिया| बल्लेबाज़ काफी आगे आ गए थे शॉट खेलने के लिए| गेंद की लाइन से बीट हुए| कीपर तक गई बॉल लेकिन संजू उसे लपक नहीं सके और बल्लेबाज़ को वापिस अंदर आने का मौका दे दिया| अक्षर काफी निराश दिखे|

36.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

36.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

36.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

35.6 ओवर (4 रन) चौका! फाइन लेग की ओर महज़ ग्लांस किया गया गेंद को और चौका मिल गया| कुछ इस तरह की बल्लेबाज़ी की आखिरी ओवर तक दरकार होगी| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 2nd ODI: Ryan Burl hits Kuldeep Yadav for a 4! ZIM 147/7 (36.0 Ov). CRR: 4.08

35.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

35.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

35.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

35.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

35.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

मैच रिपोर्ट