
बेंगलुरु:
तेज गेंदबाज जहीर खान भारतीय सरजमीं पर 100 या इससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने सोमवार को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में जीतन पटेल का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।
जहीर ने पहली पारी में दो विकेट लेकर घरेलू धरती पर अपने विकेटों की संख्या 99 पर पहुंचाई थी। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में उन्हें शुरू में कोई सफलता नहीं मिली लेकिन आज वह कीवी टीम का आखिरी विकेट हासिल करके भारत में विकेटों का सैकड़ा पूरा करने में सफल रहे।
यह जहीर का भारत में 35वां टेस्ट मैच है और उन्होंने 35.18 की औसत से विकेट लिए हैं। भारतीय सरजमीं पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट अनिल कुंबले (350 विकेट) ने लिए हैं। उनके बाद हरभजन सिंह (258), कपिल देव (219), भगवत चंद्रशेखर (142), बिशन सिंह बेदी (137), जवागल श्रीनाथ (108), वीनू मांकड़ (103) और जहीर खान (100) का नंबर आता है।
जहीर ने पहली पारी में दो विकेट लेकर घरेलू धरती पर अपने विकेटों की संख्या 99 पर पहुंचाई थी। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में उन्हें शुरू में कोई सफलता नहीं मिली लेकिन आज वह कीवी टीम का आखिरी विकेट हासिल करके भारत में विकेटों का सैकड़ा पूरा करने में सफल रहे।
यह जहीर का भारत में 35वां टेस्ट मैच है और उन्होंने 35.18 की औसत से विकेट लिए हैं। भारतीय सरजमीं पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट अनिल कुंबले (350 विकेट) ने लिए हैं। उनके बाद हरभजन सिंह (258), कपिल देव (219), भगवत चंद्रशेखर (142), बिशन सिंह बेदी (137), जवागल श्रीनाथ (108), वीनू मांकड़ (103) और जहीर खान (100) का नंबर आता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं