विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2024

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल अब इस क्लब के लिए खेलेंगे वनडे और काउंटी मैच, सामने आई अपडेट

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल केंट में होने वाले अंतिम वन-डे कप मैच और काउंटी चैंपियनशिप के बचे हुए पांच मैचों के लिए क्लब से जुड़ेंगे.

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल अब इस क्लब के लिए खेलेंगे वनडे और काउंटी मैच, सामने आई अपडेट
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वन-डे कप के आखिरी मैच और काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू के बचे हुए पांच मैचों के लिए नॉर्थम्पटनशायर से जुड़ गए हैं, क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा की. 34 वर्षीय चहल ने अब तक भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं और दोनों प्रारूपों में 217 विकेट लिए हैं. नॉर्थम्पटनशायर ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि 34 वर्षीय भारतीय स्पिनर, जो टी20 विश्व कप में देश के विजयी अभियान का हिस्सा थे, कैंटरबरी में केंट के खिलाफ खेलने से पहले बुधवार को टीम से जुड़ेंगे.

नॉर्थम्पटनशायर ने एक बयान में कहा, "नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब को खुशी है कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल केंट में होने वाले अंतिम वन-डे कप मैच और काउंटी चैंपियनशिप के बचे हुए पांच मैचों के लिए क्लब से जुड़ेंगे." इसमें आगे कहा गया, "शतरंज के खेल में पहले भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे चहल ने 2023 सत्र में केंट में समय बिताया और अभियान के अपने तीन डिवीजन वन मैचों में से दो में नौ विकेट लिए."

"युजवेंद्र एक और हाई-प्रोफाइल विदेशी खिलाड़ी हैं जो अपने साथ ढेर सारा अनुभव और कुछ अविश्वसनीय कौशल लेकर आए हैं. उनका रिकॉर्ड अपने आप में सब कुछ बयां करता है और उनकी विकेट लेने की क्षमता हमारे आक्रमण को मजबूती देगी," नॉर्थम्पटनशायर के मुख्य कोच जॉन सैडलर ने कहा. नॉर्थम्पटनशायर वर्तमान में आठ टीमों की काउंटी डिवीजन टू अंक तालिका में नौ मैचों में सात ड्रॉ और दो हार के साथ सातवें स्थान पर है, जबकि वन-डे कप में भी क्लब के लिए अब तक का सीजन मुश्किल रहा है और एक जीत और छह हार के साथ वे ग्रुप ए में आठवें स्थान पर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com