
- चहल ने मंगेतर धनश्री का बर्थडे खास अंदाज में मनाया
- मंगेतर धनश्री के घर को फूलो के गुलदस्ते से सजवा दिया
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
IPL 2020: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मेंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का बर्थडे हैं. ऐसे में क्रिकेटर चहल ने अपनी मंगेतर के बर्थडे (Dhanashree Verma Birthday) को खास बनाते हुए धनश्री के घर पर फूलों का ढेर सारा गुलदस्ता भेजवाया है. चहल के इस अंदाज को देखकर मंगेतर धनश्री इंप्रेस हो गई हैं. धनश्री ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो फूलों के ढेर सारे गुलदस्तों के बीच हैं और फोन पर चहल से बात भी कर रही हैं. धनश्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा, 'मेरे पसंदीदा एक फ्रेम में, चहल मेरे इस दिन को फूलों के साथ रंगीन और जीवंत बनाने के लिए धन्यवाद..' मंगेतर की तस्वीर पर चहल ने भी कमेंट किया और 'लव यू टू' लिखा है. इसके साथ-साथ चहल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी मंगेतर को बर्थडे विश किया है. चहल ने मंगेतर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए दिल की बात लिख डाली है.
चहल ने धनश्री के साथ क्यूट तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे लव, भगवान करे तुम्हारे लिए यह खास दिन प्यार और खुशियों से भरा रहे, खूब मस्ती करो. मैं हमेशा कहता हूं कि जिससे तुम्हें खुशी मिलती है वही मुझे भी खुशी देती है. आई लव यू.'
चहल के इस क्यूट मैसेज पर पर फैन्स लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि इस समय चहल आईपीएल खेलने के लिए यूएई में हैं. आरसीबी के पहले मैच में चहल मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे तो धनश्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी भी जाहिर की थी. चहल और धनश्री ने 8 अगस्त को एक दूसरे के साथ सगाई की थी.
सोशल मीडिया पर धनश्री काफी एक्टिव रहती हैं खासकर अपने डांस वीडियो के जरिए फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो गई हैं. धनश्री का एक यू-ट्यूब चैनल भी हैं जिसमें वो बॉलीवुड गाने पर अपने अंदाज में डांस कर धमाल मचाती रहती हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं