ईश सोढी ने चहल को चेस गेम में चैलेंज कर दिया. दोनों के बीच दो मैच हुए और दोनों में चहल की जीत हुई.
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. आखिरी मुकाबला तुरुवनंतपुरम में खेला जाना है. जिससे पता लगेगा कि सीरीज जीतेगा कौन. लेकिन, मैच से पहले हुए प्लेन में चहल और सोढी के चेस गेम बहुत शानदार रहा. हुआ यूं कि राजकोट में दूसरा टी20 खेलने के बाद खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हो रहे थे. वहीं पास में बैठे ईश सोढी ने चहल को चेस गेम में चैलेंज कर दिया. दोनों के बीच दो मैच हुए और दोनों में चहल की जीत हुई. जिसके बाद होटल में भी चहल और सोढी ने चेस खेला. जहां फिर उन्हें हार नसीब हुई.
पढ़ें- पुणे वनडे में न्यूजीलैंड पर भारी पड़ी टीम इंडिया, भारतीय जीत के 5 हीरो..
सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो
मैच जीतने के बाद चहल ने ट्वीटर पर फोटो पोस्ट करते हुए कहा- 'हार्डलक ब्रदर.' जिसका जवाब देते हुए सोढी ने कहा- 'रीमैच फिर शुरू हो चुका है.' यही नहीं उन्होंने चहल की तारीफ भी की.
पढ़ें- टीम इंडिया के खिलाड़ियों को यह कहकर बुलाते हैं धोनी, ग्राउंड पर होती हैं ऐसी बातें
पढ़ें- इस खिलाड़ी ने किया खुलासा, ग्राउंड पर विराट नहीं आज भी धोनी करते हैं कप्तानी
चेस के नेशनल प्लेयर रह चुके हैं चहल
बता दें, चहल जूनियर चेस चैम्पियन रह चुके हैं. वो एशिया और वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. लेकिन पैसों की तंगी के कारण चहल को चेस छोड़ना पड़ा. उस वक्त हर साल चहल को 50 लाख रुपयों की जरूरत थी. लेकिन कोई स्पॉन्सर न मिलने के कारण उन्होंने चेस छोड़ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. अब वो शोकिया तौर पर चेस खेला करते हैं.
पढ़ें- पुणे वनडे में न्यूजीलैंड पर भारी पड़ी टीम इंडिया, भारतीय जीत के 5 हीरो..
सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो
मैच जीतने के बाद चहल ने ट्वीटर पर फोटो पोस्ट करते हुए कहा- 'हार्डलक ब्रदर.' जिसका जवाब देते हुए सोढी ने कहा- 'रीमैच फिर शुरू हो चुका है.' यही नहीं उन्होंने चहल की तारीफ भी की.
पढ़ें- टीम इंडिया के खिलाड़ियों को यह कहकर बुलाते हैं धोनी, ग्राउंड पर होती हैं ऐसी बातें
Hard luck my brother @ish_sodhi #betterlucknexttime pic.twitter.com/XzimLDwKT3
— yuZvendra Chahal23 (@yuzi_chahal) November 5, 2017
Rematch has already happend... fair to say, chess champion for a reason @yuzi_chahal #toogood pic.twitter.com/8cHxbFoXGy
— Ish Sodhi (@ish_sodhi) November 5, 2017
पढ़ें- इस खिलाड़ी ने किया खुलासा, ग्राउंड पर विराट नहीं आज भी धोनी करते हैं कप्तानी
चेस के नेशनल प्लेयर रह चुके हैं चहल
बता दें, चहल जूनियर चेस चैम्पियन रह चुके हैं. वो एशिया और वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. लेकिन पैसों की तंगी के कारण चहल को चेस छोड़ना पड़ा. उस वक्त हर साल चहल को 50 लाख रुपयों की जरूरत थी. लेकिन कोई स्पॉन्सर न मिलने के कारण उन्होंने चेस छोड़ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. अब वो शोकिया तौर पर चेस खेला करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं