विज्ञापन

‘हिंदी औरतों की भाषा', युवराज के पिता योगराज सिंह का विवादित बयान, मचा बवाल

Yograj Singh's controversial statement on hindi, इस बार योगराज ने हिन्दी भाषा पर लेकर बयान दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. योगराज ने हिन्दी भाषा को लड़किया की भाषा कह दिया है.

‘हिंदी औरतों की भाषा', युवराज के पिता योगराज सिंह का विवादित बयान, मचा बवाल
Yograj Singh controversial statement on hindi viral

Yuvraj's father Yograj Singh's controversial statement: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है जिसने बवाल मचा दिया है. इस बार योगराज ने हिन्दी भाषा पर लेकर बयान दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. योगराज ने हिन्दी भाषा को लड़किया की भाषा कह दिया है. पूर्व क्रिकेटर योगराज ने अनफ़िल्टर्ड बाय समदिश के यू-ट्यूब चैनल पर हिन्दी भाषा को लेकर बयान दिया और कहा,  "हिंदी भाषा ऐसी लगती है जैसे कोई 'महिला बोल रही हो'. योगराज के विचार के अनुसार महिलाओं के लिए हिंदी बोलना ठीक है, लेकिन पुरुषों को पंजाबी जैसी भाषाएं बोलना पसंद करना चाहिए, जिससे आप बोल्ड दिखे.  इंटरव्यू में योगराज ने कहा, "मुझे तो हिंदी भाषा ऐसी लगती है जैसे कोई औरत बोल रही हो,  जब औरत बोलती है तो बहुत अच्छा लगता है, जब मर्द हिंदी बोलता है तो ऐसा लगता है कि क्या बोल रहा है ये कौन आदमी है. मुझे वो फर्क नजर आता है. "

उन्होंने यह भी दावा किया कि महिलाओं को घर का मुखिया नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि वे 'घर को बर्बाद' करती हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस बारे में कहा, "अगर आप वाइफ को घर का पॉवर  देंगे तो वह आपका घर बर्बाद कर देगी, मुझे खेद है कि इंदिरा गांधी ने इस देश को चलाया और इसे बर्बाद कर दिया. उन्हें सम्मान और प्यार दें, लेकिन उन्हें कभी सत्ता न दें."

सोशल मीडिया पर योगराज सिंह का यह बयान खूब वायरल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर इसको लेकर रिएक्ट कर रहे हैं और साथ ही योगराज को उनके इस सोच पर फटकार भी लगा रहे हैं. 

योगराज ने यूट्यूब चैनल 'अनफिल्टर्ड बाय समदिश'  पर कपिल देव को लेकर भी बात की औऱ कहा कि एक बात तो वो कपिल को मारने उनके घर भी पहुंच गए थे. योगराज ने कपिल को लेकर कहा, "जब कपिल देव भारत, उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे बाहर कर दिया, मेरी वाइफ (युवी की मां) चाहती थीं कि मैं कपिल से सवाल पूछूं, मैंने उनसे कहा कि "मैं इस खूनी आदमी को सबक सिखाऊंगा, मैंने अपनी पिस्तौल निकाली, मैं सेक्टर 9 में कपिल के घर गया. वह अपनी मां के साथ बाहर आया. मैंने उसे एक दर्जन बार गाली दी. मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com