विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2012

आईपीएल पांच में नहीं खेल पाएंगे युवराज सिंह

नई दिल्ली: स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह का फेफड़े में ट्यूमर के उपचार के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें सत्र में खेलना संदिग्ध है। उन्हें छह महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहना होगा।

युवराज के करीबी सूत्रों के अनुसार वह इस समय अमेरिका में अपने ट्यूमर का इलाज कर रहे हैं और जब उनका पूरा उपचार हो जाएगा तो वह क्रिकेट खेलना शुरू कर देगा।

जानकार सूत्र के अनुसार, ‘युवराज ब्रिटेन गया था और यहां से इलाज के लिये अमेरिका चला गया। अमेरिका में उनका इलाज कर रहे डाक्टर यह फैसला करेंगे कि उनकी सर्जरी कराई जाएगी या उनका कोई और उपचार किया जाएगा। लेकिन इतना तय है कि वह आईपीएल में नहीं खेलेंगे।’ आईपीएल का पांचवां चरण चार अप्रैल से शुरू होगा। पिछले सत्र में युवराज ने पुणे वारियर्स की कप्तानी की थी और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला तक ही फिट हो पाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Yuvraj Singh, IPL-5, आईपीएल पांच, आईपीएल-5, युवराज सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com