Yuvraj Singh on Team India Great Players: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज बचा नहीं पाई, ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद ये ट्रॉफी अपने नाम किया जिसके बाद भारत के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगा और खास तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर बातें हुई क्योंकि सीनियर और ऑस्ट्रेलिया के पिचों पर खेलने का अनुभव भी इन्ही दो खिलाड़ियों के पास था ऐसे में उनके फॉर्म को लेकर बात होना बनता भी था लेकिन अब इन सब मामलो पर रोहित और विराट कोहली के ऊपर उठने वाले सवालों के बीच युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी में टॉप आर्डर के फ़ैल होने बाद अब युराज सिंह ने टीम इंडिया के ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बल्लेबाज़ के रूप में दो खिलाड़ियों के नाम का चुनाव किया है और रोहित शर्मा-विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का सबसे महान खिलाडी बताया है.
युवराज सिंह ने कहा - "विराट कोहली और रोहित शर्मा मेरा परिवार हैं. और मेरा काम अपने परिवार और अपने भाइयों का समर्थन करना है. वे निश्चित रूप से कड़ी वापसी करेंगे". "विराट कोहली और रोहित शर्मा महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं. हम अपने महान खिलाड़ियों के बारे में बुरी बातें कह रहे हैं. हम भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है. खिलाड़ियों की आलोचना करना बहुत आसान है. हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा. मुझे यकीन है कि वे वापसी करेंगे".
"मैं देखता हूं कि भारत ने अतीत में क्या हासिल किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार टेस्ट सीरीज जीती हैं, मुझे याद नहीं है कि किसी और टीम ने ऐसा किया हो. विराट कोहली और रोहित शर्मा महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं. हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं