वास्तव में हेजल मंगलवार को जयपुर में थीं. जहां उन्होंने दोस्तों और परिवार के साथ शॉपिंग का लुत्फ उठाया. 'बॉडीगार्ड' की इस अभिनेत्री के अनुसार उनके साथ यह घटना इस शॉपिंग के दौरान घटी.
हेजल ने नाराजगीभरा ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने जयपुर के @WesternUnion के मिस्टर पीयूष शर्मा जैसा 'नस्लीय' भेदभाव करने वाले इंसान आज तक नहीं देखा. उन्होंने मुझे पैसे देने से इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें मेरा नाम पूरी तरह से 'हिंदू' वाला नहीं लग रहा था...
Mr Peeyush Sharma @WesternUnion in Jaipur is the most racist person ive met and refused to give money because my name is not "Hindu" enough
— Hazel Keech (@hazelkeech) August 30, 2016
उन्होंने आगे यह भी कहा, "इन लोगों ने मेरी हिंदू मां + मेरे मुस्लिम दोस्त के सामने मेरे साथ जैसा बर्ताव किया, उससे मुझे काफी दुख पहुंचा है.'
Im sickened by the attitude of these people,in front of my HINDU mother + my muslim friend @1NS1A #outrage #racism https://t.co/Rq7eIyEcWG
— Hazel Keech (@hazelkeech) August 30, 2016
हेजल ने आगे लिखा, 'मेरा नाम हेजल कीच है. मेरा जन्म हिंदू घर में हुआ/वहीं पली-बढ़ी हूं. फिर भी @WesternUnion में मुझे पैसे देने या नहीं देने से इसका क्या मतलब..'
My name is Hazel Keech. i am Hindu born/raise. But why does dat matter at @WesternUnion whether2 give me money or no https://t.co/jF7XIzm6Yu
— Hazel Keech (@hazelkeech) August 30, 2016
Oh and fyi, no i didnt get my money https://t.co/Rq7eIyEcWG
— Hazel Keech (@hazelkeech) August 30, 2016
युवी भी विवाद में कूदे
फिर क्या था इस विवाद में उनके मंगेतर और टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह भी कूद पड़े और कंपनी पर अपनी भड़ास निकाली. युवराज ने ट्वीट किया, 'यह बेहद चौंकाने वाला व्यवहार था. क्या हम सभी का इंसान होना ही काफी नहीं है. 'नस्ली' भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
युवराज ने आगे लिखा, ‘जयपुर के @WesternUnion के पीयूष शर्मा का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम उम्मीद करते हैं कि उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’shocking behaviour this is @WesternUnion We all are human beings is that not enough racial discrimination will not be tolerated @hazelkeech
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) August 30, 2016
Mr Piyush Sharma @WesternUnion in Jaipur this behaviour will not be tolerated,we would expect some serious action to be taken against him !
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) August 30, 2016
गौरतलब है कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया के शहर बाली में सगाई की थी. दरअसल हेजल कीच द्वारा सगाई की अंगूठी दिखाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी, जबकि युवराज और उनकी मां शबनम ने इस इवेंट को सीक्रेट रखा था. बाद में दोनों ने इसे स्वीकार कर लिया था.
युवराज ने टीम इंडिया के लिए अब तक 40 टेस्ट और 293 वनडे खेले हैं. युवराज सिंह मई, 2016 से आईपीएल के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. इन दिनों वह टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेंट का हिस्सा नहीं हैं. सितंबर-अक्टूबर में न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारत आएगी. यदि वनडे सीरीज में युवराज को मौका मिलता है तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में खेल सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं