विज्ञापन
This Article is From May 31, 2020

युवराज सिंह ने वीडियो शेयर कर सचिन तेंदुलकर को दिया 'किचन चैलेंज', बोले- अब यह रिकॉर्ड तोड़कर दिखाओ..देखें Video

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को दिया एक और मजेदार चैंलेंज, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल.

युवराज सिंह ने वीडियो शेयर कर सचिन तेंदुलकर को दिया 'किचन चैलेंज', बोले- अब यह रिकॉर्ड तोड़कर दिखाओ..देखें Video
युवराज सिंह ने वीडियो शेयर कर सचिन तेंदुलकर को दिया 'किचन चैलेंज'

कुछ दिन पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को एक चैलेंज दिया था जिसे तेंदुलकर ने अपने अंदाज में 'ब्लाइंड चैंलेज' करके युवी को हैरान कर दिया था. तेंदुलकर ने युवी को ब्लाइंड चैलेंज भी दिया था. अब युवी ने अपने किचन में आंखों पर पट्टी बांधकर बेलन के साथ चैलेंज करते हुए नजर आ रहे हैं. वी़डियो शेयर कर युवी ने कैप्शन में लिखा है, 'मास्टर आपने कई रिकॉर्ड क्रिकेट के मैदान पर तोड़े होंगे, अब समय आ गया है कि आप मेरा यह 100 किचन चैलेंज तोड़ने का, मुझे माफ किजिएगा, मैं पूरा वीडियो शेयर नहीं कर पा रहा हूं. पाजी अब आपकी बारी, मुझे उम्मीद है कि आप किचन में कोई दूसरी चीज नहीं तोड़ेंगे.'

जो वीडियो युवी ने शेयर किया है उसमें वो अपने आंखों पर काली पट्टी बांधकर बेलन पर टैप करते नजर आ रहे हैं. अब ये देखना है कि सचिन युवी के इस चैलेंज का जवाब कैसे देते हैं. बता दें कि इस समय पूरे दुनिया में कोरोना का कहर है, ऐसे में क्रिकेटर घरों में रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. यही कारण है कि घरों में कैद क्रिकेटरों को कई अलग-अलग चीजें करने का मौका मिल रहा है. कोई कुछ कर रहा है, तो कोई कुछ. दूसरी ओर डेविड वॉर्नर (David Warner) टिकटॉक (TikTok) वीडियो बनाकर फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले युवराज सिंह ने भारतीय कोच विक्रम राठौड़ को लेकर तंज कसा था और कहा था कि जिसने कभी टी-20 मैच नहीं खेले हैं वो कैसे खिलाड़ियों की मदद टी-20 क्रिकेट में कर सकता है. बता दें कि हाल ही में विक्रम राठौड़ भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच बने हैं. राठौड़ को संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) की जगह भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: