विज्ञापन

'वाह शर्मा जी के बेटे...', अभिषेक की चमकदार पारी देख हैरान हुए युवराज सिंह, कुछ इस तरह बांधे तारीफों के पुल

Yuvraj Singh Reaction After Abhishek Sharma Hard Hitting: युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की मजाकिया अंदाज में जमकर तारीफ की है. उन्होंने युवा बल्लेबाज को सराहते हुए कहा है वाह शर्मा जी के बेटे. 98 पे सिंगल और फिर 99 पे सिंगल! इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही. बेहतरीन पारी खेली अभिषेक शर्मा.

'वाह शर्मा जी के बेटे...', अभिषेक की चमकदार पारी देख हैरान हुए युवराज सिंह, कुछ इस तरह बांधे तारीफों के पुल
Yuvraj Singh and Abhishek Sharma

Yuvraj Singh Reaction After Abhishek Sharma Hard Hitting: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की मजाकिया अंदाज में सराहना की है. दरअसल, आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला बीते कल (12 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. जहां लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक बेहद उम्दा लय में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 55 गेंदों का सामना किया. इस बीच 256.36 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाने में कामयाब रहे. नतीजन एसआरएच की टीम ने पंजाब की तरफ से मिले 246 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. 

पंजाब के खिलाफ अभिषेक शर्मा की सूझबूझ भरी पारी को देखकर युवराज भी उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'वाह शर्मा जी के बेटे. 98 पे सिंगल और फिर 99 पे सिंगल! इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही. बेहतरीन पारी खेली अभिषेक शर्मा.'

अभिषेक शर्मा ही नहीं भारतीय दिग्गज ने ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ट्रेविस हेड की भी सराहना की है, जिन्होंने बीते कल पारी का आगाज करते हुए अर्धशतक लगाया. युवराज ने लिखा है, 'बहुत बढ़िया खेले ट्रेविस हेड. इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को एकसाथ देखना शानदार है!'

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में जरुर अय्यर एंड कंपनी को सफलता हासिल नहीं हुई. मगर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों का सामना किया. 

इस बीच 227.78 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाने में कामयाब रहे. युवराज ने अय्यर की तारीफ करते हुए लिखा है, 'श्रेयस अय्यर को खेलते हुए देखना बहुत अच्छा था.'

यह भी पढ़ें- अद्भुत, अतुलनीय, अविश्वसनीय अभिषेक! 55 बॉल, 141 रन...जब रात में चली रनों की आंधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: