विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2013

युवराज के लिए भारतीय टीम में वापसी का 200 फीसदी मौका : सौरव गांगुली

युवराज के लिए भारतीय टीम में वापसी का 200 फीसदी मौका : सौरव गांगुली
कोलकाता: हरफनमौला युवराज सिंह को लय में आते देखकर प्रसन्न हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि बाएं हाथ का यह स्टाइलिश बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम में वापसी का हकदार है।

गांगुली ने कहा, उसे फिर से उसी लय में बल्लेबाजी करते देखकर काफी अच्छा लगा। मुझे उसकी वापसी से हैरानी नहीं हुई। उसके पास वापसी करने का 200 प्रतिशत मौका है। राष्ट्रीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे शृंखला के लिए 30 सितंबर को बैठक में भारतीय टीम का चयन करेंगे।

सौरव गांगुली ने कहा, मध्यक्रम में युवराज सिंह को होना चाहिए। दिनेश कार्तिक का सम्मान करते हुए मुझे लगता है कि युवराज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कहीं ज्यादा हकदार है। युवराज की अगुवाई में भारत 'ए' ने भले ही वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ अनधिकृत शृंखला 1-2 से गंवा दी हो, लेकिन युवराज ने शुरुआती मैच में 89 गेंद में 123 रन की पारी और बचे हुए दो मैचों में 40 और 61 रन की पारियां खेलीं।

गांगुली ने उन रिपोर्टों पर भी भरोसा करने से इनकार कर दिया कि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने सचिन तेंदुलकर से उनके संन्यास की योजना के बारे में बात की होगी। उन्होंने क्षेत्रीय चैनल से कहा, ये अटकलें बीते समय में भी राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और खुद मेरे बारे में भी उठी थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि पाटिल या बोर्ड ने तेंदुलकर से इस बारे में बात की होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट टीम, सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया, Yuvraj Singh, Sourav Ganguly, Indian Cricket Team, Sachin Tendulkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com