
बेंगलुरू:
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने मंगलवार को बेंगलूर में कहा कि कैंसर के उपचार के बाद यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नेट पर बल्लेबाजी करना उनके लिये बड़ी उपलब्धि है। वह यहां रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उन्होंने उम्मीद जतायी कि चीजें हर दिन बेहतर होती जाएंगी।
कैंसर के उपचार के बाद उबर रहे युवराज ने यहां ट्रेनिंग सत्र के बाद कहा, ‘‘नेट पर बल्लेबाजी करना मेरे लिये बड़ी उपलब्धि है। मुझे नेट में बल्लेबाजी करते हुए सचमुच काफी खुशी हुई।’’ उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह खराब सत्र नहीं था, मैं छह महीने बाद पहली बार नेट पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं 15 मिनट के बाद ही थक गया था लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि प्रत्येक दिन मैं बेहतर होता जाऊंगा।’’
कैंसर के उपचार के बाद उबर रहे युवराज ने यहां ट्रेनिंग सत्र के बाद कहा, ‘‘नेट पर बल्लेबाजी करना मेरे लिये बड़ी उपलब्धि है। मुझे नेट में बल्लेबाजी करते हुए सचमुच काफी खुशी हुई।’’ उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह खराब सत्र नहीं था, मैं छह महीने बाद पहली बार नेट पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं 15 मिनट के बाद ही थक गया था लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि प्रत्येक दिन मैं बेहतर होता जाऊंगा।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं