Yusuf Pathan vs Brett Lee, World Championship of Legends 2024: इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 86 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज प्रचंड लय में नजर आए. टीम के लिए रॉबिन उथप्पा (65), कैप्टन युवराज सिंह (59), यूसुफ पठान (नाबाद 51) और इरफान पठान (50) ने अर्धशतक लगाया. मैच के दौरान एक ऐसा पल भी दिखा जब यूसुफ पठान ने विपक्षी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली की जमकर खबर ली.
दरअसल, अपने जमाने में ली की कहर बरपाती गेंदबाजी का सामना करना बल्लेबाजों के लिए बेहद दुर्भर था. यही वजह है कि उनके खिलाफ बल्लेबाजों को आक्रामक बल्लेबाजी तो छोड़िए हमेशा रक्षात्मक शैली में ही देखा जाता था.
Aaj to maje aa gaye 🔥
— Lokesh Yadav (@yadav_loks9) July 12, 2024
Brett Lee ko aise kon maarta hai bhai 🔥
Well played Pathan Brothers
Yuvraj Singh and Robin Uthappa 🔥
India vs Australia WCL 2024
Semi final 2 pic.twitter.com/3YkjDJc1jK
हालांकि, इस बार मामला कुछ और ही नजर आया. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमी फाइनल मुकाबले में जब इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की भिड़ंत हुई तो यूसुफ पठान ने उनकी जमकर खबर ली.
#PathanBrothers On Fire 🔥
— RAVIRANJAN🇮🇳 (@RaviranjanID) July 12, 2024
Phir Yaad Aa Gaya Wo Khubsurat Din❤️🙏🔥
Love You Both @IrfanPathan @iamyusufpathan 😍#WCL2024 #YusufPathan #IrfanPathan #WCL #Cricket pic.twitter.com/iw5YIiLz1a
यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला. ब्रेट ली अपनी टीम के लिए पारी का 19वां ओवर लेकर मैदान में आए. ओवर की पहली गेंद वाइड रही. जिसकी वजह से गेंद काउंट नहीं हुआ और ब्लू टीम को 1 रन भी प्राप्त हो गए.
The Pathan brothers played brilliant knocks to help India Champions reach a solid score! 🔥🔥
— Cricketism (@MidnightMusinng) July 12, 2024
Yusuf Pathan: 51 (23) with 4 sixes
Irfan Pathan: 50 (19) with 5 sixes#WCL2024 #IndvsAUSWCL #JimmyAnderson #EnglandCricket #ENGvsWI
pic.twitter.com/A39av1EcOB
ली के ओवर की पहली गेंद पर पठान ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में पहला चौका जड़ा. उसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया. तीसरी गेंद को उन्होंने डीप मिड विकेट की दिशा से चौका के लिए भेजा.
चौथी गेंद पर उन्होंने डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में शॉट खेला. यहां भी उन्हें चौका प्राप्त हुआ. पठान का मन यहीं नहीं भरा. उन्होंने 5वीं गेंद को भी बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में खेलते हुए चौका प्राप्त किया. आखिरी गेंद पर कोई रन प्राप्त नहीं हुआ. इस तरह पठान इस ओवर में कुल 23 रन बटोरने में कामयाब रहे.