विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

PAKvsWI : डेंगू के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे यूनुस खान

PAKvsWI : डेंगू के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे यूनुस खान
यूनुस खान (फाइल फोटो)
दुबई: पाकिस्तान के वरिष्ठ बल्लेबाज यूनुस खान वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बीते दिनों डेंगू से पीड़ित रहे यूनुस अभी भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं और चिकित्सकों ने उन्हें 10 दिन के आराम की सलाह दी है.

पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 13 अक्टूबर से दिन-रात प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा.

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है, 'यूनुस ने मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को बता दिया है कि वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे.'

उन्होंने कहा, "हालांकि सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन युनूस का टीम में नहीं चुना जाना तय है."

सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 21 अक्टूबर और तीसरा मैच 30 अक्टूबर से खेला जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com