विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

जानिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने पीसीबी से क्यों मांगी माफी

जानिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने पीसीबी से क्यों मांगी माफी
यूनुस खान की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से माफी मांग ली है। पाकिस्तान कप के मैच में खेलते हुए यूनुस ने अंपायर के फैसले के खिलाफ आवाज उठाते हुए टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ दिया था। अब यूनुस ने पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान से बात कर अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है।

जांच दल के सामने नहीं पेश हुए यूनुस
पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट में 9 हजार से ज्यादा रन बना चुके बल्लेबाज यूनुस को टूर्नामेंट बीच में छोड़ने के लिए पहले ही पूरी मैच फीस काटी जा चुकी है। यूनुस पर पीसीबी के घरेलू क्रिकेट के कोड ऑफ कन्डक्ट के दूसरे लेवल का आरोप साबित हुआ है। मैच बीच में छोड़ने के बाद यूनुस सुनवाई के लिए जांच दल के सामने पेश नहीं हुए और अपने घर चले गए।

माफी के बावजूद यूनुस पर लगे आरोपों की जांच होगी
खबरों के मुताबिक यूनुस ने सोमवार को शहरयार खान से फोन पर बात कर माफी मांगी। पीसीबी के मुताबिक, 'यूनुस अपने खराब बर्ताव के लिए शर्मिंदा हैं और उन्होंने टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए हामी भर दी है।' माना जा रहा है कि यूनुस के माफी मांगने के बावजूद पीसीबी उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूनुस खान, पाकिस्तान क्रिकेट, पीसीबी, शहरयार खान, पाकिस्तान कप, Younis Khan, Pakistan Cricket Board, PCB
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com