विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2015

पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
यूनुस ने वनडे मैचों में अब तक सात शतक और 48 अर्धशतकों के साथ 7,240 रन बनाए हैं (AFP फोटो)
अबु धाबी: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने वन क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इसके साथ उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला पहला डे-नाइट मैच उनका आखिरी मैच होगा।

मीडिया के लिए जारी किए गए एक बयान में यूनुस ने कहा कि किसी भी क्रिकेटर के लिए यह फैसला लेना बहुत मुश्किल होता है कि वह कब संन्यास ले। यूनुस ने कहा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय एवं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से कब संन्यास लेना है, खुद इसका फैसला लेने में सक्षम रहा।'

हैरान करने वाले एक कदम में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप के बाद से वनडे मैचों के लिए यूनुस को नजरअंदाज करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए उन्हें वापस टीम में जगह दी। 37 साल के खिलाड़ी ने कुल 265वें वन डे मैच खेले हैं। उन्होंने करीब 16 साल पहले फरवरी 2000 में कराची में श्रीलंका के खिलाफ पर्दापण किया था। अंतिम मैच से पहले यूनुस ने एकदिवसीय मैचों में अब तक सात शतकों और 48 अर्धशतकों के साथ 7,240 रन बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूनुस खान, पाकिस्तान क्रिकेट, वनडे क्रिकेट से संन्‍यास, पाक बनाम इंग्लैंड, Younus Khan, Pakistan Cricket, Pak Vs Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com