विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2022

"ये तो डेंजर बॉलर है यार...", मोहम्मद शमी से डरकर रोहित शर्मा का का हाल हुआ बेहाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र अभ्यास मैच में शमी ने एक ओवर में महज 4 रन देकर 3 विकेट झटके थे.

"ये तो डेंजर बॉलर है यार...", मोहम्मद शमी से डरकर रोहित शर्मा का का हाल हुआ बेहाल
Mohammad Shami
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने शुक्रवार को अभ्यास किया. इसी बीच मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाज़ी से रोहित शर्मा को काफी इंप्रेस किया. जिस पर रोहित भी उनकी तारीफ करते हुए नज़र आए. इस पूरे सेशन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रोहित शर्मा मोहम्मद शमी को फेस करने के बाद कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि " ये तो डेंजर बॉलर है यार, बहुत डेंजर है. इसके अलावा भी रोहित शर्मा नेट्स में लगातार अपने साथी प्लेयर्स के साथ बातचीत करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो इन्हें टीम में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि शमी ने पिछले टी 20 विश्व कप के बाद से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच नहीं खेला है. लेकिन आईपीएल में उन्होंने ज़रूर शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू टी 20 सीरीज का भी ये हिस्सा थे लेकिन कोविड 19 की चपेट में आने के बाद वे इन दोनों ही सीरीज से बाहर हो गए थे. अब हालांकि उन्होंने कोविड से रिकवर कर चुके हैं. और बेहतरीन लय में नज़र आ रहे हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र अभ्यास मैच में शमी ने एक ओवर में महज 4 रन देकर 3 विकेट झटके थे. अब सभी को इंतजार है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में वे हमें खेलते हुए नज़र आएं और भारत के लिए शानदार परफॉर्मेंस करें.

"अगर आपको कुछ कहना ही था....",जय शाह के बयान पर वसीम अकरम ने किया पलटवार

वीरेंद्र सहवाग ने T20 विश्व कप के 'टॉप रन-गेटर का बताया नाम, भारत से नहीं ये बल्लेबाज़ 

T20 WC : दो बार की विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज़ आयरलैंड से हारकर टूर्नामेंट से हुई बाहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: