Yashasvi Jaiswal Wicket DRS Controversy IND vs AUS: टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी के दौरान यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर बवाल मच गया है की क्या यशस्वी को गलत आउट दिया गया है? ऐसा इसलिए क्योंकि जब पैट कमिंस की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने बल्ला चलाया तो गेंद विकेट के पीछे विकेटकीपर के दस्ताने में गई, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने DRS रिव्यु लिया, अल्ट्रा एज में कोई हरकत नज़र नहीं आई लेकिन दूसरी और ऐसा लग रहा था की गेंद बल्ले से टकराई है, जिसके बाद रिव्यु में ये फैसला साफ गलत नज़र आ रहा था, मगर विवाद तब छिड़ा जब तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.
THE THIRD UMPIRE GIVING OUT TO YASHASVI JAISWAL ON THIS DECISION. 💔 pic.twitter.com/hrijnrW7Kp
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 30, 2024
🚨 BIG MOMENT ON THE GAME 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2024
- Ricky Ponting about the decision of Yashasvi Jaiswal. pic.twitter.com/69DOQlvGTR
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत की राह पर बनाए रखने की कोशिश की थी. मगर पंत 30 रन और यशस्वी 84 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए और टीम इंडिया की उम्मीद धूमिल हो गई. जायसवाल 208 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली, जो इस खेल में उनका दूसरा अर्धशतक है, जिसमें उन्होंने आक्रामक शॉट्स और मजबूत डिफेंस का मिश्रण दिखाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं