Who is God gift to cricket: भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी (Ex-IND cricketer Manoj Tiwary) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट के लिए 'भगवान का उपहार" मानते हैं . पुणे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने 72 रन की पारी खेली थी. जायसवाल की पारी को देखकर मनोज तिवारी ने रिएक्ट किया. क्रिकबज के साथ बात करते हुए जायसवाल को लेकर मनोज तिवारी ने कहा, "वह एक महान खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर है.. मैं उसे बहुत ऊंचा दर्जा देता हूं. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि उसमें वह सब कुछ है जो एक महान क्रिकेटर बनने के लिए जरूरी है. और यह इतनी कम उम्र में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है."
तिवारी पुणे की मुश्किल पिच पर जायसवाल की गेंदबाजी को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए थे . जायसवाल को मनोज तिवारी ने "भगवान का तोहफा' करा दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी बात रखते हुए कहा, "पुणे की विकेट में अगर आप बाकी महान खिलाड़ियों को देखें तो वे कोई बड़ा रन नहीं बना पाए, लेकिन यह खिलाड़ी, इतनी कम उम्र में, जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, जिस तरह से शॉट मार रहा है, वह यकीनन "क्रिकेट के लिए भगवान" का तोहफा हैं.
टेस्ट रैंकिंग में जायसवाल का धमाका (Updated Test Ranking Yashasvi Jaiswal)
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जायसवाल ने गर्दा उडाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. जायसवाल मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में 790 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर जो रूट हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर केन विलियमसन अपनी जगह बरकरार रखने में सफल हैं. तीसरे नंबर पर जायसवाल औऱ चौथे नंबर पर हैरी ब्रूक मौजूद हैं. इसके अलावा पांचवें नंबर पर आईसीसी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, ऐसा करते ही विश्व क्रिकेट में मचा देंगे तहलका
तीसरे टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा. जायसवाल के पास तीसरे टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ने से जायसवाल केवल दो छक्का लगाने से दूर हैं. अबतक जायसवा ने साल 2024 में कुल 32 छक्का लगा चुके हैं. वहीं, इस समय टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड बैंडन मैक्कुलम के नाम है. मैक्कुलम ने 33 छक्का एक साल के दौरान लगाने में सफल रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं