
ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में भारतीय टीम की करारी शिकस्त पर कहा कि ‘कभी-कभी ऐसा हो जाता है." भारत को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी थी. एमआरएफ पेस फाउंडेशन के निदेशक मैकग्रा ने कहा, "कभी-कभी ऐसा हो सकता है, हाँ, इंग्लैंड में परिस्थितियाँ भारतीय क्रिकेट से बहुत अलग हैं। कभी-कभी ऐसा होता है, इसे ड्रेसिंग रूम का दबाव भी कह सकते है" ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, "दोनों टीमों ने हाल ही में बहुत अधिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन ऐसा ही होता है, आप मैच के आखिरी दिन थोड़ा भटक जाते है। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को एक बड़ी साझेदारी करने की जरूरत थी, लेकिन भारत ने जल्दी विकेट गंवा दिया,यह एक टेस्ट मैच की प्रतियोगिता थी इसलिए मुझे ज्यादा चिंता नहीं है"
वहीं, दूसरी ओर भारत की हार पर सचिन तेंदुलकर ने भी रिएक्ट किया और अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने को गलत बताया. सचिन ने ट्वीट कर अपनी बात रखी, "भारत को मैच में बने रहने के लिए पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। भारतीय टीम के लिए कुछ अच्छे क्षण थे, लेकिन मैं अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने के फैसले को पचा नहीं पा रहा हूं, वह इस समय दुनिया का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज है." तेंदुलकर को इस तर्क से हैरानी हुई कि अश्विन जैसी क्षमता वाले गेंदबाज को तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, वह भी तब जब इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में बायें हाथ के कई बल्लेबाज है."
उन्होंने कहा, "मैंने मैच से पहले ही कहा था कि कुशल स्पिनर हमेशा पिच से मिलने पर मदद के भरोसे नहीं रहता. वे हवा, पिच की उछाल और अपनी विविधताओं का इस्तेमाल करता है, यह नहीं भूलना चाहिये कि ऑस्ट्रेलिया के पास शीर्ष आठ में बायें हाथ के पांच बल्लेबाज थे." अश्विन ने डब्ल्यूटीसी के दूसरे सत्र के दो साल के चक्र में 13 टेस्ट में 61 विकेट लिए हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* "आप IPL के लिए तो ऐसा नहीं सोचते.." रोहित शर्मा के 'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल' के सुझाव पर सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा
* ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं