विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2014

आईपीएल के शतक से बड़ी है एडीलेड में 35 रन की पारी : रिधिमान साहा

आईपीएल के शतक से बड़ी है एडीलेड में 35 रन की पारी : रिधिमान साहा
नई दिल्ली:

आईपीएल फाइनल में शतक जमाने के बाद सुखिर्यों में आए रिधिमान साहा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड टेस्ट में बनाए 35 रन को इससे बेहतर पारी बताया।

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल फाइनल में शतक जमाने वाले साहा ने कहा, भले ही परिप्रेक्ष्य पूरी तरह अलग हो, लेकिन मैं एडीलेड टेस्ट की 35 रन की पारी और छठे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी को अपने दिल के अधिक करीब कहूंगा।

उन्होंने कहा, मुझे आईपीएल फाइनल में अपने शतक पर गर्व है, लेकिन वह टेस्ट मैच था। विराट शानदार बल्लेबाजी कर रहा था और मैंने उसके पहले टेस्ट शतक में उसका साथ दिया। उन्होंने कहा, रियान हैरिस, बेन हिलफेनहास और पीटर सिडल उस समय गेंदबाजी कर रहे थे। मैंने 94 गेंदें खेलीं और वह मेरा दूसरा टेस्ट था। आउट होने तक मैं रफ्तार और स्विंग को आराम से खेल रहा था, जिससे मुझे आत्मविश्वास मिला कि मैं इस स्तर पर खेल सकता हूं। आईपीएल का यह शतक अच्छा था, लेकिन स्वीकार करना होगा कि केकेआर ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। हम उन्हें रनरेट बरकरार रखने से रोक नहीं सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, रिधिमान साहा, किंग्स इलेवन पंजाब, IPL, Wriddhiman Saha, Kings Eleven Punjab