
Smriti Mandhana Virat Kohli: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कणिका आहूजा की अगुवाई में बल्लेबाजों के दमदार खेल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL)टी20 मैच में बुधवार को यहां यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से शिकस्त देकर छह मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की. आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 19.3 ओवर में 135 रन पर आउट करने के बाद 18 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी को पहली जीत मिली है.
Virat Kohli's pep talk to the RCB Women's Team
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 16, 2023
King came. He spoke. He inspired. He'd be proud watching the girls play the way they did last night. Watch @imVkohli's pre-match chat in the team room on Bold Diaries.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #WPL2023 pic.twitter.com/fz1rxZnID2
बता दें कि यूपी वॉरियर्स के बीच मैच से पहले भारत के पूर्व कप्तान और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली महिला आरसीबी टीम के खिलाड़ियों से मिलने आए थे. कोहली ने आरसीबी महिला टीम को खूब मोटीवेट भी किया था. ऐसे में इस सीजन पहला मैच जीतने के बाद मांधना ने कहा कि, उन्होंने जो भी बातें की उससे टीम को आत्मविश्वास मिला.
Smriti Mandhana said "Virat Kohli Bhaiya explained to me very well, the importance of accepting things when things are not going well in batting".
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 15, 2023
मांधना ने कहा, 'विराट कोहली भैया ने मुझे बहुत अच्छे से समझाया, जब बल्लेबाजी में चीजें ठीक नहीं चल रही हों तो चीजों को स्वीकार करने का महत्व अहम है.' उन्होंने टीम को प्रेरित किया और बहुत सारी बातें की.' आरसीबी की कप्तान मांधना ने कहा, 'मैंने विराट कोहली भैया से पूछा कि पिछले 4-5 सालों में मेरे साथ ऐसा पहली बार हो रहा है, और यह मुझे भावनात्मक और मानसिक रूप से प्रभावित कर रहा है. उन्होंने मुझे बहुत अच्छी तरह समझाया और महत्वपूर्ण है कि सभी चीजों को स्वीकार करें और फिर सोचें इस सब के लिए.'
Smriti Mandhana said - "I asked Virat Kohli bhaiya that this thing is happening to me for the first time in last 4-5 years, and this effects me emotionally & mentally. He explained me very well and important is accept all things and then think for all this".🤍
— Akshat (@AkshatOM10) March 15, 2023
(On Sports18) pic.twitter.com/tQdils1lZv
Youngsters Kanika Ahuja and Richa Ghosh to the rescue for @RCBTweets 🫡#RCB record their first WIN in #TATAWPL 🥳
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/uW2g78eMJa #UPWvRCB pic.twitter.com/sp3CdYUJCZ
बता दें कि यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने इसका भरपूर जश्न मनाया. कप्तान स्मृति के चेहरे पर खुशी देखकर फैन्स भी गदगद नजर आए. सोशल मीडिया पर फैन्स आरसीबी की जीत पर रिएक्ट कर रहे हैं और कप्तान मांधना को बधाई भी दे रहे हैं. (भाषा के इनपुट के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* जब बीच मैदान में 'नाटू नाटू' गाने के स्टेप्स पर जमकर थिरके हरभजन और सुरेश रैना, Legends League Cricket 2023
* 'EPIC !! ICC Rankings: अश्विन ने एक बार फिर पलट दी बाजी, ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शिखर पर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं