
राहुल द्रविड़ की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
टीम इंडिया में नंबर तीन पर कौन बल्लेबाज़ी करे इसे लेकर बहस जारी है। ऐसा नहीं कि ये बहस सिर्फ़ भारत में चल रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी माइकल क्लार्क के संन्यास को लेकर नंबर तीन पर बहस शुरू हो गई है। नए कप्तान स्टीवन स्मिथ पर अपने रेगुलर पोजिशन नंबर चार से नंबर तीन पर आने का दबाव बन रहा है। हांलाकि स्मिथ ने फिलहाल इस बारे में कोई फ़ैसला नहीं किया है। एक नज़र डालते हैं नंबर तीन पर दुनिया के टॉप तीन बल्लेबाज़ों पर।
डॉन ब्रैडमैन
दुनिया का सबसे बेहतरीन नंबर तीन बल्लेबाज़ कोई हुआ है तो वो हैं ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन। ब्रैडमैन ने 40 टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए पांच हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं। इस पॉजिशन पर बल्लेबाज़ी करते हुए महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने सबसे ज़्यादा शतक और दोहरा शतक बनाया है। नंबर तीन पर ही बल्लेबाज़ी करते हुए ब्रैडमैन ने अपने 103.63 की औसत से 29 शतक में से 20 शतक बनाए हैं।
रिकी पॉन्टिंग
ब्रैडमैन के बाद अगर किसी बल्लेबाज़ का नंबर तीन पॉजिशन पर दबदबा रहा है तो वो हैं उनके ही देश के रिकी पॉन्टिंग। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने नंबर तीन पर 113 मैचों में बल्लेबाज़ी की है और 56.27 की औसत से 9904 रन बनाए हैं। स्टीव वॉ की कप्तानी में कंगारू टीम काफ़ी सफल रही तो पॉन्टिंग का इसमें ख़ास रोल रहा। उस वक़्त ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैथ्यू हेडन और जस्टिन लेंगर जैसे ओपनर के बाद बल्लेबाज़ी करते पॉन्टिंग उतरते थे और विरोधी गेंदबाज़ों को सांस लेने का समय दिया बिना अटैक करते थे। पंटर के पास शॉट्स की कभी कमी नहीं रही। पॉन्टिंग ने अपने करियर के 41 शतक में से 32 शतक नंबर तीन पर बनाए हैं। ड्राइव, हुक, पुल या फिर डिफ़ेंस हर शॉट्स में माहिर पंटर पर लगाम स्पिनर हरभजन सिंह ने लगाई और तब से वो नंबर तीन पर ज़्यादा रन नहीं बटोर सके।
राहुल द्रविड़
भारत में नंबर तीन पर सबसे सफल बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ रहे हैं। हालांकि द्रविड़ और पॉन्टिंग के क्रिकेट खेलने का अंदाज़ बिलकुल अलग है लेकिन द्रविड़ भी इस पॉजिशन के बादशाह साबित हुए। द्रविड़ ने 136 टेस्ट में इस पॉजिशन पर बल्लेबाज़ी की और 52.88 की औसत से 10524 रन बनाए। इतना ही नहीं 'द वॉल' के नाम से मशहूर द्रविड़ ने अपने करियर में 39 टेस्ट शतक लगाए जिसमें से 28 शतक नंबर तीन पर बनाए। वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी के आने से पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा गेंद खेलने वाले द्रविड़ ने कई बार ओपनरों के फ़्लॉप होने पर टीम इंडिया की नैया पार लगाई। सौरव गांगुली की अगुवाई में विदेशी पिचों पर अगर भारतीय टीम सफल रही तो इसमें द्रविड़ का बड़ा हाथ रहा।
डॉन ब्रैडमैन
दुनिया का सबसे बेहतरीन नंबर तीन बल्लेबाज़ कोई हुआ है तो वो हैं ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन। ब्रैडमैन ने 40 टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए पांच हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं। इस पॉजिशन पर बल्लेबाज़ी करते हुए महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने सबसे ज़्यादा शतक और दोहरा शतक बनाया है। नंबर तीन पर ही बल्लेबाज़ी करते हुए ब्रैडमैन ने अपने 103.63 की औसत से 29 शतक में से 20 शतक बनाए हैं।
रिकी पॉन्टिंग
ब्रैडमैन के बाद अगर किसी बल्लेबाज़ का नंबर तीन पॉजिशन पर दबदबा रहा है तो वो हैं उनके ही देश के रिकी पॉन्टिंग। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने नंबर तीन पर 113 मैचों में बल्लेबाज़ी की है और 56.27 की औसत से 9904 रन बनाए हैं। स्टीव वॉ की कप्तानी में कंगारू टीम काफ़ी सफल रही तो पॉन्टिंग का इसमें ख़ास रोल रहा। उस वक़्त ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैथ्यू हेडन और जस्टिन लेंगर जैसे ओपनर के बाद बल्लेबाज़ी करते पॉन्टिंग उतरते थे और विरोधी गेंदबाज़ों को सांस लेने का समय दिया बिना अटैक करते थे। पंटर के पास शॉट्स की कभी कमी नहीं रही। पॉन्टिंग ने अपने करियर के 41 शतक में से 32 शतक नंबर तीन पर बनाए हैं। ड्राइव, हुक, पुल या फिर डिफ़ेंस हर शॉट्स में माहिर पंटर पर लगाम स्पिनर हरभजन सिंह ने लगाई और तब से वो नंबर तीन पर ज़्यादा रन नहीं बटोर सके।
राहुल द्रविड़
भारत में नंबर तीन पर सबसे सफल बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ रहे हैं। हालांकि द्रविड़ और पॉन्टिंग के क्रिकेट खेलने का अंदाज़ बिलकुल अलग है लेकिन द्रविड़ भी इस पॉजिशन के बादशाह साबित हुए। द्रविड़ ने 136 टेस्ट में इस पॉजिशन पर बल्लेबाज़ी की और 52.88 की औसत से 10524 रन बनाए। इतना ही नहीं 'द वॉल' के नाम से मशहूर द्रविड़ ने अपने करियर में 39 टेस्ट शतक लगाए जिसमें से 28 शतक नंबर तीन पर बनाए। वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी के आने से पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा गेंद खेलने वाले द्रविड़ ने कई बार ओपनरों के फ़्लॉप होने पर टीम इंडिया की नैया पार लगाई। सौरव गांगुली की अगुवाई में विदेशी पिचों पर अगर भारतीय टीम सफल रही तो इसमें द्रविड़ का बड़ा हाथ रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दुनिया के टॉप बल्लेबाज, नंबर तीन पर बल्लेबाजी, डॉन ब्रैडमैन, रिकी पॉन्टिंग, राहुल द्रविड़, माइकल क्लार्क, Top Batsmen, Don Bradman, Ricky Ponting, Rahul Dravid, Michael Clarke