विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

वर्ल्ड टी-20 : वेस्ट इंडीज टीम में ब्रावो की जगह जॉनसन चार्ल्स शामिल

वर्ल्ड टी-20 : वेस्ट इंडीज टीम में ब्रावो की जगह जॉनसन चार्ल्स शामिल
27 साल के जॉनसन ने वेस्ट इंडीज के लिए 23 टी-20 और 35 वनडे मैच खेले हैं (फोटो : एएफपी)
नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज ने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप के लिए डैरेन ब्रावो की जगह जॉनसन चार्ल्स को टीम में शामिल किया है।
8 मार्च से 3 अप्रैल तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। टीम की घोषणा के बाद ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए टी-20 क्रिकेट न खेलने का फैसला करते हुए वर्ल्ड कप टीम से नाम वापस ले लिया था। ब्रावो ने इसी वजह से बोर्ड के साथ करार करने से भी मना कर दिया था।

27 साल के जॉनसन ने वेस्ट इंडीज के लिए 23 टी-20 और 35 वनडे मैच खेले हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ चार्ल्स ने अपना आखिरी टी-20 मैच पिछले साल श्रीलंका में खेला है। इससे पहले वह 2012 में श्रीलंका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उस टूर्नामेंट में चार्ल्स ने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच विनिंग 84 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने थे।

विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने चार्ल्स को कैरिबियन प्रीमियर लीग के प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम में जगह दी है। टूर्नामेंट में चार्ल्स ने 10 मैचों में 153.64 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए। इसमें एक अर्द्धशतक शामिल था। आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप में वेस्ट इंडीज का पहला मैच 16 मार्च को मुंबई में इंग्लैंड के साथ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्ड टी-20, वेस्ट इंडीज, डैरेन ब्रावो, जॉनसन चार्ल्स, क्रिकेट, World T-20, West Indies, Johnson Charles, Darren Bravo, Cricket