विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2015

वर्ल्ड कप 2015 : अभ्यास के लिए लौटे टीम इंडिया के रणबांकुरे

वर्ल्ड कप 2015 : अभ्यास के लिए लौटे टीम इंडिया के रणबांकुरे
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

हफ़्ते में तीन दिन के आराम के बाद टीम इंडिया ने मेलबर्न जंक्शन ओवल के उसी मैदान पर जमकर अभ्यास किया, जिस पर दिग्गज शेन वॉर्न ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। टीम मैनेजमेंट ने तनाव और दबाव से भरे मैचों के बाद आराम का जो फ़ॉर्मूला निकाला है, टीम को पसंद भी आ रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के द.ऑस्ट्रेलियाई स्पा में जाकर मैच के लिए अपनी
ऊर्जा बचाने की ख़बरें आई थीं। टीम अभ्यास के दौरान फ़ुटबॉल खेले या क्रिकेट की दूसरी ट्रेनिंग करे, फ़ैन और मीडिया से दूरी भी बरत रही है।

द.अफ़्रीकी टीम के सलाहकार माइकल हसी की टीम इंडिया को लेकर चाहे जो राय हो प्रोटियाज़ कोच रसेल डॉमिंगो विराट सहित टीम इंडिया के दूसरे स्टार खिलाड़ियों से सावधान नज़र आते हैं।

रसेल डॉमिंगो, कोच, दक्षिण अफ़्रीका कहते हैं, विराट कोहली ने पिछले एक साल में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन
किया है, लेकिन रैना, धोनी और रोहित शर्मा के होने से टीम की बल्लेबाज़ी क्रम काफ़ी मज़बूत है।

पूरी द.अफ़्रीकी टीम भी पूरे दमख़म के साथ मेलबर्न में अभ्यास करती नज़र आई. साइनोसाइटिस से जूझ रहे डेल स्टेन का टीम के साथ होना द.अफ़्रीकी टीम के लिए राहत की बात है.    

रसेल डॉमिंगो, कोच, दक्षिण अफ़्रीका, स्टेन को साइनस की थोड़ी समस्या थी, लेकिन वो अब फ़िट है। रूम थोड़ा ठंडा था, जिसकी वजह से ये हुआ चिंता की कोई बात नहीं है।

रविवार के ग्रुप-B में होने वाले इस अहम मैच से पहले दोनों टीमों पर बारीक़ी से नज़र रखी जा रही है। एक-दूसरे को
तौलने और आंकने का वक्त बीत चुका है। आख़िरी तैयारी और रणनीति में बाज़ी मारने वाली टीम मैच का नतीजा अपने पक्ष में करने में कामयाब रहेगी इसलिए दोनों ही टीमें आख़िरी वक्त तक अपने पत्ते नहीं खोलने से सावधानी बरत रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, Indian Team, भारतीय टीम