
दक्षिण अफ्रीका ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
इमरान ताहिर (26-4) और हैट्रिक लेने वाले ज्यां पॉल ड्यूमिनी (29-3) की शानदार गेंदबाजी की मदद से श्रीलंका को 133 रनों पर आउट करने के बाद द. अफ्रीकी टीम ने क्विंटन दे कॉक के नाबाद 78 रनों की बदौलत 18 ओवरों में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
द. अफ्रीकी टीम चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले यह टीम 1992, 1999 और 2007 में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। 1996 की विजेता श्रीलंकाई टीम पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रयासरत थी।
इससे पूर्व श्रीलंकाई टीम 133 रनों पर सिमट गई। 36.2 ओवर तक 127 रनों पर अपने नौ विकेट गंवा दिए। इस बीच दक्षिण अफ्रिकी गेंदबाज जेपी ड्यूमिनी ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटककर हैट्रिक बनाई।
कुशल परेरा (3), तिलकरत्ने दिलशान (0), लाहिरू थिरिमान्ने (41) और माहेला जयवर्धने (4), मैथ्यूज (19), थिसारा परेरा (0), नुआन कुलसेकरा (1), कौशल (0) पवेलियन लौट गए। इस बीच अब तक संभलकर खेल रहे कुमार संगाकारा कट मारकर रन चुराने की कोशिश में मोर्केल को कैच दे बैठे। संगाकारा ने सर्वाधिक 45 रन बनाए।
श्रीलंका का पहला विकेट तीन रन के कुल योग पर गिरा जब केल एबॉट ने परेरा को विकेट के पीछे क्विंटन दे कॉक के हाथों कैच कराया।
इसके बाद कुल योग में अभी एक रन ही जुड़ा था कि डेल स्टेन ने दिलशान को चलता कर श्रीलंका दूसरा और करारा झटका दिया।
दिलशान की विदाई के बाद थिरिमान्ने और संगकारा ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े।
थिरिमान्ने अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 69 के कुल योग पर इमरान ताहिर ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच करके टीम को ब़ड़ी सफलता दिलाई।
थिरिमान्ने ने 48 गेंदों पर पांच चौके लगाए। जयवर्धने का विकेट ताहिर ने लिया। वह 81 के कुल योग पर फॉफ दू प्लेसिस के हाथों लपके गए। जयवर्धने ने 16 गेंदों का सामना किया।
टीमें :
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, रिली रोसू, फरहान बेहारदीन, वर्नोन फिलांडर, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, इमरान ताहिर।
श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), माहेला जयवर्धने, कुशाल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), थिसारा परेरा, सिकुगा प्रसन्ना, रंगना हेराथ, नुवान कुलसेकरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, दुश्मांता चामिरा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं