विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2014

वर्ल्ड कप क्रिकेट : युवा होल्डर को मिली वेस्ट इंडीज टीम की कमान

वर्ल्ड कप क्रिकेट : युवा होल्डर को मिली वेस्ट इंडीज टीम की कमान
वेस्ट इंडीज टीम के सदस्य (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

वर्ल्ड कप क्रिकेट शुरू होने में अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा है, इसके बावजूद कुछ टीमें अपना कैप्टन बदल रही हैं। इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक की जगह इयॉन मोर्गन को वन-डे का कप्तान बनाया, इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने अपने नए वन-डे कप्तान की घोषणा की है। ड्वेन ब्रावो की जगह वेस्टइंडीज़ की वन-डे टीम की कमान जैसन होल्डर को सौंपी गई है। उन्हें पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पांच वन-डे मैचों की सीरीज़ के लिए कप्तान बनाया गया है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि जैसन होल्डर वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम के कप्तान बने रहेंगे।

23 साल के होल्डर का वन-डे करियर बीते साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुआ था। अभी तक उन्होंने 21 वन-डे मैचों में करीब 29 की औसत से 29 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ होल्डर ने अब तक महज एक टेस्ट मैच खेला है।

होल्डर, ब्रावो की जगह टीम की कमान संभालेंगे। डैरेन सैमी की जगह मई, 2013 में ब्रावो टीम के वन-डे कप्तान बने थे। ब्रावो ने 27 वन-डे मैचों में टीम की कप्तानी की, जिसमें टीम को 12 वन-डे में जीत मिली।

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड की प्रेस रीलीज के मुताबिक होल्ड को कप्तान बनाने का फैसला क्लाइव लायड की अगुवाई वाली चयन समिति ने लिया जिसे बाद में बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स से मंजूरी मिल गई।

क्लाइव लायड के मुताबिक जैसन होल्डर को भविष्य पर नजर रखते हुए टीम का कप्तान बनाया गया है। होल्डर के पास ज्यादा अनुभव नहीं होने को लायड ने ज्यादा तरजीह नहीं दी है। लायड ने कहा, “होल्डर के पास क्रिकेट की बेहतरीन समझ है और उसमें नेतृत्व की क्षमता भी है। वह आने वाले दिनों में शानदार लीडर साबित होगा।”

जैसन होल्डर ने कप्तान बनाए जाने के बाद मीडिया से अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वे लंबे समय तक टीम की कप्तानी करना चाहेंगे और अपनी टीम को आगे ले जाना चाहेंगे।
मौजूदा समय में वेस्टइंडीज़ की आठवीं वन-डे रैंकिंग है और टीम की रैंकिंग को बेहतर करना होल्डर के लिए मुश्किल चुनौती है। ऐसे में देखना होगा कि वे किस तरह वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्ड कप 2015, जैसन होल्डर, World Cup 2015, West Indies, Jason Holder