World Cup 2023 Final Prediction: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान मिस्बाह उल हक ने वर्ल्ड कप 2023 (Misbah-ul-Haq on World Cup 2023 Final) के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है. मिस्बाह ने उन दो टीमों के नाम की घोषणा की है जो इस बार वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेल सकते हैं. एस्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए मिस्बाह ने उन दो टीमों का नाम लिया है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह का मानना है कि इस बार वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि दोनों ही टीमों ने इस के वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस किया है. भारत जहां एक भी मैच अबतक नहीं हारा है तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम इस वर्ल्ड कप में केवल एक ही मैच हारी है.
मिस्बाह के अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की. मलिक के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है. बता दें कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच का आगाज 15 नवंबर से होगा. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाने वाला है. इसके बाद वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: "इंग्लैंड टीम को ..", पाकिस्तान टीम कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, वसीम अकरम ने बताया अनोखा फॉर्मूला
भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ खेलने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि आखिरी मैच को भी जीतकर भारतीय टीम अजेय बनी रहेगी. अबतक भारत एक भी मैच नहीं हारा है. इस बार के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जिस अंदाज में परफॉर्मेंस किया है उसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. हर एक डिपार्टमेंट में भारत ने 100 फीसदी परफॉर्मेंस किया है, चाहे वो बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी या फील्डिंग, हर एक डिपार्टमेंट में भारत का परफॉर्मेंस दूसरी टीमों से 100 फीसदी बेहतर रहा है, यही कारण है कि एक से एक बड़ी टीमों के खिलाफ भारत ने एक तरफा जीत हासिल की है.
अब भारत को सेमीफाइनल और फाइनल मैच जीतकर इतिहास को दोहराना है. 2011 में भारत ने आखिरी बार विश्व कप का खिताब जीता था. अब देखना है कि इस बार रोहित की कप्तानी में भारत इतिहास को दोहरा पाता है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं