विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2023

World Cup 2023, BAN vs AFG: पिच रिपोर्ट, मैच टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग, संभावित प्लेइंग XI, महत्वपूर्ण आंकड़े से लेकर सब कुछ

शाकिब अल हसन की अगुवाई में बांग्लादेश की टीम जब शानिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ धर्मशाला में उतरेगी तो उसकी नजरें टूर्नामेंट से पहले सामने आए अंदरूनी मतभेद को भुलाकर जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करने की होगी.

World Cup 2023, BAN vs AFG: पिच रिपोर्ट, मैच टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग, संभावित प्लेइंग XI, महत्वपूर्ण आंकड़े से लेकर सब कुछ

शाकिब अल हसन की अगुवाई में बांग्लादेश की टीम जब शानिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ धर्मशाला में उतरेगी तो उसकी नजरें टूर्नामेंट से पहले सामने आए अंदरूनी मतभेद को भुलाकर जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करने की होगी. इस मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि एक तरफ को करामाती राशिद खान होंगे तो दूसरी तरफ शाकिब अल हसन होंगे. सफेद गेंद के प्रारूप में बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के मुकाबले मजबूत टीम है, लेकिन हाल में टीम के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों कप्तान शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बीच मतभेद खुलकर सामने आए और टीम के सामने इससे उबरने की चुनौती होगी.

किन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद बांग्लादेश की टीम में अनुभव और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. टीम के पास शाकिब, तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान, विकेटकीपर बल्लेबाज मशफिकुर रहीम और लिट्टन दास और ऑलराउंडर महमूदुल्लाह हैं जो दबाव की स्थिति में भी मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं. टीम के पास इस साल उसके लिए सर्वाधिक 698 रन बनाने वाले नजमुल शंटो, तास्किन अहमद, शरीफुल इस्लाम और तौहीद हृदय जैसे युवा बल्लेबाज हैं जो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं.

बांग्लादेश का सबसे मजबूत पक्ष हालांकि उसके स्पिनर हैं. टीम के पास शाकिब, मेहदी हेसन मिराज, मेहदी हसन और नासुम अहमद जैसे स्पिनर हैं जो भारत की अनुकूल पिचों पर किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकते हैं. मुस्ताफिजुर टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे जबकि उसके पास तास्किन, शरीफुल और हसन महमूद जैसे तेज गेंदबाज हैं जो अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकते हैं.

हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई वाली टीम का स्पिन विभाग काफी मजबूत है. टीम के पास मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नर अहमद जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं.  मुजीब को नई गेंद से गेंदबाजी का मौका भी मिल सकता है. अफगनिस्तान को हालांकि बल्लेबाजी में अधिक निरंतरता लाने की जरूरत है.

कैसा है रिकॉर्ड

दोनों टीमें अभी तक 15 बार विश्व कप में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान बांग्लादेश ने 9 मुकाबले जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान ने 6 बार मैच अपने नाम किए हैं. दोनों टीमें विश्व कप में दो बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं और दोनों बार बांग्लादेश ने मैच अपने नाम किया है. इतना ही नहीं आखिरी बार जब दोनों देश एक दूसरे के आमने-सामने आए थे तब बांग्लादेश ने 89 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था.

पिच रिपोर्ट

धर्मशाला में सुबह का तापमान 20 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद है. ऐसे में हल्की सर्द सुबह में गुनगुनी धूप के दौरान तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. धर्मशाला में हुए बीते 4 वनडे मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 36 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 17 विकेट स्पिनर के खाते में गए हैं. ऐसे में बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों की असल परीक्षा होगी.

कहां देख पाएंगे लाइव

भारत में विश्व कप के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किए जाएंगे. इसके अलावा डिज्नी हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.

कहां और कितने बजे शुरु होगा मैच

यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला सुबह 10:30 पर शुरु होगा और टॉस 10:00 बजे होगा.

समय: मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होगा.

संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश: तंजीद तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्ला उमरजई, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक

टीमें इस प्रकार हैं:

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: रचिन रवींद्र के बारे में ये 6 फैक्ट्स आपने पहले नहीं ही सुने होंगे, डिटेल से जानें भारतीय मूल के क्रिकेटर को

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: कोच द्रविड़ ने शुभमन गिल को लेकर दी यह जानकारी, भारतीय कोच बोले कि...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: