
इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के सेमीफाइनल की दो टीमों की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और भारत अंतिम चार में पहुंच चुके हैं, जबकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zeland) के बीच मैच की समाप्ति पर यह साफ हो जाएगा कि अंतिम चार में पहुंचने वाली तीसरी टीम कौन सी होगी. बहरहाल, चौथी टीम को लेकर पेंच फंसा हुआ है. चलिए हम आपको शेष तस्वीर साफ किए देते हैं.
Point table world cup 2019 to day pic.twitter.com/QXsFwaajxn
— Md Amjar Hussain (@AmjarMd) June 30, 2019
यह भी पढ़ें: वर्ल्डकप की टीम में चयन न होने से दुखी अंबाती रायुडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा..
शुरुआत से समझिए कि मान लो कि अगर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी मुकाबला बारिश से धुल जाता है, तो न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. मतलब यह कि न्यूजीलैंड को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए बिना जीत से भी काम चल जाएगा. लेकिन न्यूजीलैंड के उलट इंग्लैंड को सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए जीत दर्ज करनी ही होगी.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने इन 'ढेरों रिकॉर्डों' के रंग में रंग दिया
वहीं अगर इंग्लैंड हार जाता है, तो फिर उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार धूमिल हो सकते हैं. कारण यह है कि अगर पाकिस्तान शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देता है, तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में चौथी टीम बन जाएगी. कुल मिलाकर सेमीफाइनल की तीसरी और चौथी टीम बनने के लिए अब तीन टीम न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होड़ है.
यह भी पढ़ें: कोहली और शास्त्री ने भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल को कराया शामिल: सूत्र
पांच टीम पूरी तरह से सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी हैं. ये टीमें श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान हैं. कुल मिलाकर चेस्टर-ली-स्ट्रीट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी मैच के परिणाम के बाद यह साफ हो जाएगा कि सेमीफाइनल की तीसरी टीम कौन सी होगी.
VIDEO: मंगलवार को भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से मात दी.
इन समीकरणों के बीच पाकिस्तान यह दुआ कर रहा होगा कि न्यूजीलैंड की जीत हो क्योंकि अगर न्यूजीलैंड हारता और पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है, कीवियों और पाकिस्तान के 11-11 प्वाइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान न केवल बांग्लादेश को हराना होगा, बल्कि अपना नेट रनरेट में भी बहुत ही ज्यादा सुधार करना होगा जो माइनस में है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं