
अगले महीने से इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड (World Cup 2019) के लिए टीम इंडिया (Team India) के चयन में दो दिन ही बाकी बचे हैं. अगर भूल गए हैं, तो याद दिला दें कि 15 अप्रैल को विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. ऐसे में दिग्गज क्रिकेटर और अग्रणी चैनल वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के लिए अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं. बहरहाल, खबर यह आई है कि वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में तीन नेट बॉलर भी पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे.
Interesting question from @imBinni: "Should the BCCI force IPL franchises to rest those players who will be playing the World Cup?"
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 12, 2019
Well, in my opinion...
Watch the video to find out, and catch the full episode of 'TVS TYRES' presents #AapKiVani here: https://t.co/d4AvEZI2jH pic.twitter.com/a4FNyPMwHz
बीसीसीआई के सूत्रों की मानें, तो वर्ल्ड कप के लिए तीन अतिरिक्त सीमर भारतीय टीम के साथ मुख्य गेंदबाज के तौर पर इंग्लैंज आएंगे. किसी गेंदबाज के चोटिल होने और बल्लेबाजों को अच्छा अभ्यास सुश्चित करने के लिए बोर्ड ने यह फैसला लिया है. सूत्र के अनुसार बोर्ड ऐसे हालात में नहीं फंसना चाहता कि किसी तेज गेंजबाज के चोटिल होने की सूरत में आखिरी पलों में गेंदबाज को इंग्लैंड के लिए रवाना किया जाए. बजाय इसके हमने तीन नेट बॉलर चुने का फैसला किया है, जो पूरे वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ बने रहेंगे. और अगर कोई तेज गेंदबाज चोटिल होता है, तो तुरंत ही विकल्प के तौरपर गेंदबाज टीम में शामिल कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़े: जैक्स कालिस बोले, वर्ल्डकप की भारतीय टीम में चुने जाएं दिनेश कार्तिक, तारीफ में कही इतनी बड़ी बात
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, जब बीसीसीआई ने ऐसा फैसला किया है. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान आवेश खान और मोहम्मद सिराज को नेट बॉलर के रूप में भेजा गया था. इसके बाद दुबई में खेले गए एशिया कप के दौरान बोर्ड ने भारत ए के पांच गेंदबाज आवेश, एम प्रसिद्ध कृष्णा, सिद्धार्थ कौल के अलावा शहबाज नदीम और मयंक मारकंडे को बल्लेबाजों की मदद के लिए नेट बॉलरों के रूप में दुबई भेजा था. निश्चित ही यह एक अच्छा कदम है. न इससे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी, बल्कि इन गेंदबाजों को भी अच्छा अनुभव प्राप्त होगा, लेकिन बोर्ड ने अभी इन तीन गेंदबाजों के नामों का ऐलान नहीं किया है.
VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर रविशंकर प्रसाद की राय सुन लीजिए.
ऐसे में क्रिकेटप्रेमी चर्चा कर रहे हैं कि आखिर ये तीन सीमर कौन होंगे. चर्चा जोरों पर है कि दिल्ली के नवदीप सैनी, मोहम्मद खलील इन तीन में से दो नाम हो सकते हैं. उम्मीद है कि 15 अप्रैल के दिन ही इन नेट बॉलरों के नामों की घोषणा की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं